Heat IMD Alert : इस बार गर्मी ने हर हद पार कर दी है. अप्रैल महीने के अंतिम तक गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है और लोगों की वजह भी बढ़ने लगी है. इन सब में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को हो रही है. सबसे बड़ा कारण यह है कि स्कूल भले ही मॉर्निंग के हो गए हो लेकिन छुट्टी का समय तो बीच दोपहर का है जिसमें चिलचिलाती धूप में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी सड़क पर निकलना पड़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लो और गर्म हवाओं से हाल बेहाल हो गया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि गुरुवार का तापमान 45 डिग्री से लेकर 46 डिग्री तक हो सकता है. उमस भरी गर्मी को देखते हुए IMD ने राजधानी दिल्ली के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने लोगों से दिन के समय में जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है. इसके साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए बच्चे, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है.
Heat wave conditions over Northwest & Central India during next 5 days and over East India during next 3 days and abate thereafter.
Rain/Thunderstorm accompanied with lightning/gusty winds likely to continue over Northeast India. pic.twitter.com/Ymgi2eOU4B
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 28, 2022
Heat IMD Alert : देश की राजधानी दिल्ली में हालात और बुरे हैं. कल का तापमान 41.5 डिग्री था वही नजफगढ़, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, रिज इन इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद की गई है. तापमान बढ़ने के साथ ही हिट वेव भी चल रही है जिससे लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली के साथ ही ही भारत का रेगिस्तान राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों में 44 से 45 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है जो चिंता का विषय बन गया है. सड़कों पर लोग दिन के समय दिखाई नहीं दे रहे और शाम होते ही लोग बाहर निकल आ रहे हैं. बता दें कि अभी रमजान का महीना चल रहा है जिस कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस कड़ी धूप से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Heat IMD Alert : राहत की बात ये है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में पूर्वी भारत में बारिश शुरु हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 30 अप्रैल तक झारखंड छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में लूट की लपटें चलेंगी और उसके बाद बारिश शुरू होने के आसार हैं. पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 5 मई के दौरान बादल आएंगे और इससे पूरे देश में कुछ बहुत राहत जरूर मिलेगी. तब तक कुछ इलाकों का तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. अप्रैल का महीना मध्य भारत के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा क्योंकि यहां बारिश नहीं हुई और महीने में 15 हिटवेव डेज रहे.
Must Read : ये 3 दक्षिण भारतीय अभेनेत्रियां एक्ट्रेसेज कर रही हैं दिलों में राज…
Heat IMD Alert : मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश में 2 मई से कुछ राहत मिल सकती है. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए कई सरकारें समय से पहले ही गर्मी छुट्टी का ऐलान कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी ने गर्मी छुट्टी देने की घोषणा की है और कहा है कि इससे बच्चे गर्मी और कोरोना वायरस दोनों से बचेंगे. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ ही लोगों की परेशानी पावर कट भी बना हुआ है. इन दिनों देश का हर राज्य बिजली में हो रही कटौती से परेशान है जिस कारण लोगों को घर में भी राहत नहीं मिल पा रही है. अलग-अलग राज्यों में सुबह-सुबह पावर कट किया जा रहा है.
Must Read : देश का एकमात्र राज्य, जहां विधायकों को नहीं मिलती पेंशन….