Always Propose Smartly : आज के समय में युवा वर्ग बहुत जल्दी एक दूसरे से इंप्रेस हो जाता है. महज 10 से 15 दिनों में एक युवक एक लड़की को प्रपोज तक करने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि इनमें से ज्यादातर मामलों में लड़की की ना सुनने के बाद लड़के का दिल टूटता है और उसे बुरा लगता है. जब भी ऐसे भी कई मामले सामने आते हैं जिसमें लड़की की थोड़ी बहुत बात और दोस्ती को लड़का प्यार समझ बैठता है और प्रपोज कर देता है. ऐसे मैं आपके लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि अगर कोई दो लोग आपस में बात कर रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. लड़कों को हर तरह लड़की की हंसी और बातचीत सीधे तौर पर इशारा लगती है और ये गलत है. इसलिए यदि आप भी अपनी क्लासमेट, कलीग,पड़ोसी या फिर किसी और को प्रपोज करने जा रहे हैं तो पहले यह पुख्ता तौर पर समझ ले कि आप कहीं जस्ट फ्रेंड तो नहीं हैं. ऐसे में हम आपको आज वे तीन बातें बताने जा रहे हैं जिसे आप को समझने में आसानी होगी कि वह लड़की आपको सच में पसंद करती है या नहीं.
Always Propose Smartly : जब भी आप उस लड़की के साथ टाइम स्पेंड करें तो यह जरूर देखें कि वह आपसे किस तरह की बातें करती हैं. यदि वह सिर्फ काम से काम मतलब रखती है और आपसे ज्यादा खुलकर बात नहीं करती तो आप सतर्क हो जाएं. उदाहरण के लिए यदि कोई लड़की आपके साथ काम करती है और वह सिर्फ वर्क रिलेटेड चीजें आपके साथ शेयर कर रही है तो फिर आप प्रपोज कर गलती कर रहे हैं. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब आप अपने ऑफिस की कलीग को प्रपोज करेंगे तो उसके ना कहने के 99% चांस बनते हैं. इसलिए आप थोड़ा ठहरे और खुल कर बात करने की कोशिश करें. यदि समय के साथ वह अपनी पर्सनल चीजें भी आपके साथ साझा करने लगती हैं तो इसका मतलब है कि अब आपके लिए सही समय है.
Always Propose Smartly : इसके बाद दूसरी जरूरी बात ये है कि अगर आप अपनी क्लासमेट को प्रपोज करना चाहते हैं तो और भी ज्यादा सतर्क रहें. क्योंकि यदि उसने ना कर दी तो फिर आपका अपना तो पढ़ाई में मन लगेगा और ना ही स्कूल या कॉलेज ही आने की इच्छा होगी. इसलिए क्लासमेट को प्रपोज करने के लिए आपको और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने क्लासमेट के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताएं. ऐसा करने पर ही आपको धीरे-धीरे यह समझ आने लगेगा कि आपका प्रोपोज़ करना सही होगा या नहीं. सबसे ज्यादा लोग अपने क्लासमेट को समझने में ही चेक करते हैं जिस कारण उनका प्रपोजल एक मजाक बन जाता है. इसलिए अगर आप अपनी क्लासमेट को प्रपोज करने जा रहे हैं तो आपको और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
Must Read : मस्जिदों के लाउडस्पीकर बजाएंगे हनुमान चालीसा…
Always Propose Smartly : Just Friends वाला जवाब सबसे ज्यादा पड़ोसियों से सुनने को मिलता है. क्योंकि ज्यादातर लड़के और लड़की एक दूसरे के साथ रहते खेलते और वक्त गुजारते हुए यह समझ लेते हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. ज्यादा तो यह गलतफहमी लड़कों को ही होती है. इसलिए वो दोस्तों के कहने पर प्रपोज करने का मन भी बना देते हैं. लेकिन बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पड़ोसी होने के कारण चीजें परिवार तक पहुंचती है और लड़के को असहजता का सामना करना पड़ता है. इसलिए यह जरूरी है कि प्रपोज करने में जल्दबाजी ना करें और दूसरों की तो इस मामले में बिल्कुल भी ना सुने. जब आपके दिल को ये लगे कि वह इंकार नहीं करने वाली तब ही अपने दिल की बात कहें.
Must Read : पायल रोहतगी बोली- पहले प्रेगंनेंट होंउंगी तब ही शादी करूंगी…