ये 3 दक्षिण भारतीय अभेनेत्रियां एक्ट्रेसेज कर रही हैं दिलों में राज…

Top South Actress

Top South Actress : जिस तरह से बॉलिवुड में लगातार साउथ फिल्मों के दबदबा देखने को मिल रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि लोगों को अब साउथ इंडस्ट्रीज की फिल्मों के साथ ही एक्टर और एक्ट्रेसेज भी पसंद आ रहे हैं. यहीं कारण है आज रश्मिका, प्रभास जैसे कलाकारों के चाहने वालों की देश में कोई कमी नहीं है. उसी तरह लगातार दक्षिण भारत की अभेनेत्रियां भी नाम कर रही हैं. ऐसे में आ ज हम आपको यहां शीर्ष रैंकिंग वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों की सूची बताने जा रहे हैं. ये एक्ट्रेसेज दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही हैं. ओरमैक्स मीडिया के अनुसार, यहां दक्षिण की उन अभिनेत्रियों की सूची दी गई है जिन्होंने जून में चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है. आप भी इस लिस्ट को एक बार जरूर देखें और तय करें कि इनमें से आपकी नजर में कौन फेवरेट हैं.

Top South Actress : फैमिली मैन 3 की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी चार्ट में सबसे ऊपर हैं. वह इसमें पहला स्थान हासिल करती हैं. मई के महीने में एक्ट्रेस ने टॉप पोजिशन हासिल की थी. इसके बाद से वे लगातार लोगों के बीच चर्चा में रही हैं. हालांकि वे अपने तलाक को लेकर चर्चा में आईं थी लेकिन इसी दौरान उनका पुष्पा में किया गया एक कैमियो भी काफी हिट रहा था. महज 4 मीनट के एक गाने के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया था. वो शुरू से ही काफी खूबसूरक हैं और माना जा रहा है कि तलाक के बाद वो और ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

Top South Actress : रश्मिका इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. पुष्पा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को अपनी पहली फिल्म, किरिक पार्टी के को-एक्टर रक्षित शेट्टी से प्यार हो गया था. दोनों ने 2017 में अपनी सगाई की खबर की घोषणा की लेकिन अज्ञात कारणों से, जोड़े ने एक साल बाद अपनी सगाई तोड़ दी. अपने ब्रेक-अप के बाद, रश्मिका ने अपने करियर में कड़ी मेहनत की और गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, भीष्म, सरिलरु नीकेवरु, चलो और यजमाना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. अभिनेत्री अपने बॉलीवुड के लिए पूरी तरह तैयार है और उसकी झोली में मिशन मजनू और अलविदा है. उनके चाहने वालों कि अब पूरे देश में कोई कमी नहीं है.

 


Must Read : स्टार कपल ने कहा- अलग तरह के रोमांस के लिए एक-दूसरे का खून पिया…

Top South Actress : इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी हैं. अनुष्का ने अब तक एक भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है. इसके बाद भी हमेशा से उनकी खुबसूरती की तारीफ होती रही हैं. कई लोगों का मानना है कि अनुष्का बॉलिवुड के लिए उतनी फिट नहीं हैं लेकिन लोगों को फिर भी वो काफी पसंद आती हैं. बाहुबली के बाद से उनकी फैन फॉलोविंग में काफी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही उन्हें देखने के लिए कई लोगों ने साउथ की फिल्में देखनी शुरू कर दी हैं.

Must Read : देश का एकमात्र राज्य, जहां विधायकों को नहीं मिलती पेंशन….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer