देश का एकमात्र राज्य, जहां विधायकों को नहीं मिलती पेंशन….

Gujrat MLA Pension

Gujrat MLA Pension : भारत में हमेशा से सांसद और विधायकों की कमाई पर हंगामा मचता रहा है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपने पहले नहीं सुना होगा. भारत का एकमात्र राज्य गुजरात है जहां पूर्व विधायकों को पेंशन नहीं दिया जाता है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले इस मामले को सभी पूर्व विधायक उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां बता दें कि यह देश का एकमात्र राज्य है जहां पूर्व विधायकों के लिए कोई पेंशन योजना है ही नहीं. बाकी दूसरे राज्य में अलग-अलग तरह की पेंशन योजना काम करती है. अब पूर्व विधायक चाहते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में हमसे वादा किया जाए कि आने वाले समय में एमएलए पेंशन योजना को सुनिश्चित किया जाएगा.

gujarat assembly
Image Source: PSP Projects

Gujrat MLA Pension : पिछले काफी समय से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का राज रहा है. ऐसे में पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि हमने राजनीति जरूर छोड़ दी है लेकिन लोग आज भी अपनी समस्या लेकर हमारे पास आते हैं. जब हम इस बाबत अधिकारियों को बुलाते हैं तो हमें संतोषजनक ना तो जवाब मिलता है और ना ही हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाता है. पूर्व विधायक का कहना था कि चुकी हम अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं है इसीलिए किसी भी अधिकारी को हम से डर नहीं होता है. इस दौरान गुजरात के पूर्व विधायक जो अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के वित्त मंत्री भी थे बाबू भाई मेघ जी शाह ने कहा कि पेंशनर चिकित्सा बीमा के लिए कई बार आवेदन किए गए हैं. लेकिन सरकार की ओर से हमें अब तक कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि हम तो सालों की बात करें तो इस दौरान 38 विधायकों की मौत हो चुकी है और उनके पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे.

gujarat assembly
Image Source: DNA

Gujrat MLA Pension : बता दें कि देश के दूसरे राज्यों में अलग-अलग तरह से एमएलए पेंशन योजना कार्य करती है. देश के जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधायकों को ₹25000 पेंशन के तौर पर दिया जाता है. इसमें भी यदि किसी विधायक ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है तो हर साल ₹2000 ज्यादा मिलने लगते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि 5 साल के बनने के बाद यह पेंशन हर महीने ₹35000 तक की हो जाती है. पंजाब में आई नहीं सरकार आम आदमी पार्टी ने इस पेंशन योजना में कुछ बदलाव किए हैं. इसके पहले विधायकों को ₹15000 का टेंशन मिलता था जिसे अब ₹10000 कर दिया गया है. इसके साथ ही नियम में यह भी बदलाव किया गया है कि कोई विधायक कितनी बार भी चुनकर क्यों ना आया हो उसे पेंशन के रूप में 75000 रुपए ही मिलेंगे.

Must Read :सीएम योगी के बुलडोजर को भगवान शिव-हनुमान ने रोका…

Gujrat MLA Pension : मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां ₹20 पेंशन मिलता है. इसमें भी 5 साल से ज्यादा समय तक विधायक रहने वालों को ₹800 के हिसाब से ज्यादा पेंशन मिलता है. कुछ ऐसा ही राजस्थान में भी है और यहां 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले विधायक को ₹35000 मासिक पेंशन के रूप में मिलते हैं. वहीं अगर कोई विधायक दूसरी बार चुनकर आया हो तो इन 5 सालों के दौरान हर महीने के हिसाब से 16 ₹100 और मिलेंगे यानी दो कार्यकाल पूरा करने के बाद उसे हर महीने ₹43000 मिलने लगेंगे. यहीं कारण है अब गुजरात में लगातार विधायकों की पेंशन की लिए मांगें उठ रही हैं.

Must Read :राज्य सरकारों का नाम लेकर बोले पीएम- हमने किया तो आप भी करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer