राज्य सरकारों का नाम लेकर बोले पीएम- हमने किया तो आप भी करें…

pm-modI

PM Modi On Petrol : कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पिछले साल ईंधनों की कीमत पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया था. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने टैक्स माफ किया तो फिर यह राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी होती है कि वह लोगों को राहत है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों ने पेट्रोल और डीजल के टैक्स में कटौती ना करते हुए लोगों के साथ अन्याय किया है. पीएम मोदी ने खुले मंच से उन राज्यों का नाम लेते हुए कहा कि आप लोगों को मैं आग्रह करता हूं कि जनता को राहत दी जाए और करो में कटौती की जाए.


PM Modi On Petrol : प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना जैसे राज्यों का नाम लेते हुए कहा कि इन राज्यों की जनता बढ़े हुए ईंधनों के दाम से बेहाल हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले नवंबर को उत्पाद शुल्क कम कर लोगों को राहत देने की कोशिश की थी इसके बाद भी कुछ राज्यों ने टैक्स कम नहीं किए. उन्होंने कहा कि हमने लोगों की जरूरत और महामारी के समय फैली त्रासदी को देखते हुए ये फैसला लिए था. इसका लाभ देश के सभी राज्यों की जनता को दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राजस्व जमा करने की होड़ में कुछ राज्य सरकारों ने ऐसा नहीं किया जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

PM Modi On Petrol : पीएम ने कहा कि राज्य सरकारों के ऐसे कदम से ना सिर्फ उनके जनता के साथ भेदभाव हुआ है बल्कि पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ भी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं शिकायत नहीं करता हूं लेकिन महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु कि राज्य सरकारों से यह अपील करता हूं कि वह कम करें और अपनी जनता को थोड़ी राहत दे. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक और गुजरात का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि यदि कर्नाटक में टैक्स कम नहीं किए जाते तो 6 महीने में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व आता. इसके साथ ही यदि गुजरात में भी टैक्स कम नहीं होते तो 4.30 हजार करोड़ का राजस्व मिलता है. ऐसे में आपको भी इस बाबत सोचना चाहिए.

Must Read : कियारा से लेकर कृति तक, और कैटरीना भी आ रही हैं डराने…

PM Modi On Petrol : बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत ₹118 के पार पहुंच चुकी है. विपक्ष भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. सोशल मीडिया में भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर महासंग्राम छिड़ा हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार भी दबाव है और पीएम मोदी की आज कि राज्य सरकारों से अपील इसी से संबंधित है. पीएम मोदी ने गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकार से लोगों को राहत देने की अपील की है. बता दें कि इसके पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण लंबे समय तक पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. लेकिन रूस यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद दामों में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं.

Must Read : हर्षल पटेल का रियान पराग के साथ WWF खेलने का सपना टूटा, देंखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer