कियारा से लेकर कृति तक, और कैटरीना भी आ रही हैं डराने…

pri

Up Coming Haunted Movies : बॉलीवुड में हमेशा से अलग अलग तरह की फिल्में (Movies) बनाने की होड़ लगी रहती हैं. हर तरह की फिल्मों को एक विशेष दर्शक वर्ग जरूर पसंद करता है. अगर हम हांटेड मूवीस (Movies) की बात करें तो बॉलीवुड ये कॉन्सेप्ट नया नहीं है. काफी पहले शाहरुख खान और नसरुद्दीन शाह के फिल्म चमत्कार में हमने हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखा था. हालांकि बीच में काफी सालों तक इस तरह को फिल्में देखने को नहीं मिली. अब एक बार फिर से स्त्री फिल्म के आने के बाद से हॉरर प्लेस कॉमेडी का रोमांच लोगों के सर चढ़कर बोलने लगा है. बीच-बीच में इस तरह की कई फिल्में आई हैं लेकिन पिछले कुछ समय में हॉरर और साथ में कॉमेडी को दर्शकों ने खास स्थान दिया है. भूल भुलैया की बात करें, स्त्री की या साउथ इंडस्ट्री की कंचना की. लोगों ने इन फिल्मों की खूब सराहना की है.


Up Coming Haunted Movies : आने वाले समय में भी बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में (Movies) लोगों का दिल जीतने वाली है. इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 की हो रही है. बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया जिसे देखने के बाद लोग रोमांचित हो रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को अब बेसब्री से इस फोन का इंतजार है. बता दें कि भूल भुलैया 2, 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही बालिका वधू की फैन अविका गौर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 : हॉरर्स ऑफ हार्ट से अविका बॉलीवुड में अपने कदम जमाने की कोशिश करेंगी.

Devil
Source : Mashable India

Up Coming Haunted Movies : काफी कम समय में बड़ा नाम कमाने वाली कृति सेनन भी वरुण धवन के साथ एक हॉरर कॉमेडी लेकर आ रही हैं. इस फिल्म का नाम भेड़िया है और हाल में ही उसका पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में वरुण धवन काफी डरावनी रूप में नजर आ रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि आप पर लोगों को डराने के साथ हंसाएगी भी. बताई की जानकारी के अनुसार या कल 25 नवंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दी जाएगी. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी रोजी फिल्म (Movie) से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म गुरुग्राम में काम करने वाली एक लड़की की साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है.

roji
Source : Dainik Bhaskar

Up Coming Haunted Movies : डराने वाली फिल्मों में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ चतुर्वेदी का भी नाम आ रहा है. इस फिल्म (Movie) का नाम फोन भूत है और यह 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. सिद्धार्थ और कैटरीना के अलावा फिल्म में ईशान खट्टर की नजर आने वाले हैं. इस फिल्म (Movie) के निदेशक गुरमीत सिंह हैं और एक्सल एंटरटेनमेंट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में लोगों को रोमांस, कॉमेडी के साथ ही डराने के लिए काफी कुछ इंतजाम किए गए हैं. तो हमने आपको बता दिया है कि इस साल आपको बॉलीवुड कई फिल्मों (Movies) से डराने वाला है. हालांकि बॉलीवुड की 10 में से 8 फिल्में डराने से ज्यादा बचकानी लगती हैं. ऐसे में आप खुद से फिल्मों का चुनाव करें.

Must Read : हर्षल पटेल का रियान पराग के साथ WWF खेलने का सपना टूटा, देंखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer