Memes Viral On Virat : विराट कोहली भारत ही नहीं पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से जाना जाता है. शायद ही क्रिकेट खेलने वाला कोई ऐसा देश होगा जहां विराट कोहली के प्रशंसक ना हों. लेकिन यह नाम पिछले 2 सालों से संघर्ष कर रहा है. वनडे की बात करें या फिर टेस्ट और टी-20 की भी विराट कोहली हर कहीं संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. यह उनके पुराने आंकड़े हैं जिसके कारण उन्हें अभी भी टॉप 10 के नीचे नहीं आने दे रहे हैं. हालांकि सच्चाई यह भी है कि पिछले कुछ समय में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. बीच के कुछ मैचों में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जरूर लगाई थी लेकिन सेंचुरी का सूखा अभी भी है. कोहली के फैंस को उम्मीद थी कि कोहली IPL 2022 में अपने रंगबमे लौट जाएंगे. लेकिन अब तो आधे से ज्यादा आईपीएल भी बीत गया है और कोहली के दिन खराब होते हीं दिख रहे हैं.
This mems😭😭😂😂 pic.twitter.com/ul2yBlSeQj
— Anonymous (@Devanshbhavsar7) September 7, 2020
Memes Viral On Virat : IPL 2022 में 9 मैचों के बाद, उनके नाम 119.62 के स्ट्राइक-रेट से कुल 128 रन हैं. कोहली का ताजा कम स्कोर मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार में आया. कोहली के प्रशंसकों को इस बात की आदत नहीं है कि कोहली आएं और कोहली जाएं. लेकिन पहले मैच के बाद कुछ ऐसा ही हाल देखने को म्ल रहा है. लोग अलग-अलग तरह की राय दे रहे हैं. लेकिन ये भी सच है कि कोहली एक बड़ा खिलाड़ी है और कभी भी पलटवार कर सकता है. IPL के पहले मैच में कोहली रंग में नजर आ रहे थे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 र जोड़े थे. लेकिन उसके बाद से कोहली का बल्ला शांत रहा है.
#RCBvSRH #ViratKohli𓃵 #RCB #RCBvsSRH #Virat #IPL #IPL2022 #Memes #Newsfile #news #dailyhunt #ABPnews meme #Memes pic.twitter.com/PfQ0T42BJJ
— Meme Expert (@MemeExpert01) April 23, 2022
Memes Viral On Virat : विराट अब IPL में बिना अर्धशतक के 13 पारियां खेल चुके हैं. पिछली बार जब उन्होंने IPL में अर्धशतक बनाया था, वह पिछले सीजन (2021) में, 26 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ था, जहां उन्होंने 51 रन बनाए थे. विराट की क्लास पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, सवाल यह है कि वह दोबारा फॉर्म कब ढूंढेगा? 25 अप्रैल, 2022 तक अपने पहले आठ मैचों में 5 जीत के साथ, आरसीबी ने इस सीजन में अब तक कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन कोहली का फॉर्म पूरी टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है.
It’s disappointing to see Virat like this 💔💔 #SRHvsRCB #SRHvRCB pic.twitter.com/a5grySs98j
— FukkardMemes (@FukkardMemes) April 23, 2022
Must Read : एंड्रॉयड फोन में बजाया गाना, तो बज जाएगा आपका बैंड…
Memes Viral On Virat : जैसा कि भारत में हमेशा होता आया है किसी भी खिलाड़ी के फोन में बाहर जाने के बाद उसे सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जाता है. ऐसे में विराट कोहली के लिए भी एक से बढ़कर एक मीम बनाकर वायरल किये जा रहे हैं. लोग इस पर फनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया में कई ऐसे कोहली के फैंस भी हैं जो उन्हें डिफेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी कुछ मिम्स देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. हंसी मजाक की बात अपनी जगह है लेकिन देश का हरे क्रिकेट पर नहीं चाहता होगा कि विराट कोहली जल्द से जल्द अपनी लय वापस पा लें. जबतक ऐसी नहीं हो पाता है आप भी इन मीम्स को इंज्वाय करें.
Must Read : राज्य सरकारों का नाम लेकर बोले पीएम- हमने किया तो आप भी करें…