नवसंवत्सर के दिन बीते 2 अप्रैल को राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli)में हुई हिंसा के आरोपियों पर अब सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों की सरकार जल्दी ही संपत्ति कुर्क करेगी. दर्जनों गिरफ्तारियों के बाद जो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बहार है सरकार अब उन पर कार्यवाही करते हुए उन की संपत्ति कुर्क करने जा रही है.
भाजपा नेता की भी कुर्क होगी संपत्ति
करौली (Karauli) हिंसा मामले में अभी तक दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी है.लेकिन चार मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इन चार आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Parti) के नेता और जयपुर नगर निगम ग्रेटर से भाजपा (BJP) की मेयर सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar) के पति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) का नाम भी शामिल है. राजाराम गुर्जर के आलावा फरार चल रहे हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहिब गुर्जर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दो अन्य मुख्य आरोपियों में मतलूब अहमद और अंची का नाम शामिल है.
पीड़ितों को को मिलेगी सहायता राशि
जाँच के बाद राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार एक तरफ जहां आरोपियों के खिलाफ शख्त हो गई है वही दूसरी तरह इस हिंसा में पीड़ित लोगो को सहायता राशि देने जा रही है.सरकार द्वारा गठित कमिटी ने इस मामले की सभी पहलुओं की कांच करने के बाद रिपोर्ट सरकार को सौप दी हैं. पीड़ितों को सरकार आर्थिक सहायता देने के लिए एक करोड़ बीस लाख का अलग से फंड राज्य निधि से जारी करेगी.
Must Read : प्रशांत किशोर की कांग्रेस को ना ना
फिर हो सकता है घमासान
करौली (Karauli)हिंसा पर राजस्थान (Rajasthan) में खूब सियासत हुई और भाजपा (BJP)कांग्रेस (Congress) दोनों आमने सामने हो गई. लेकिन एक बार फिर दोनों पार्टियों में जुबानी जंग शुरू होने के आसार है क्योकि जिन 65 लोगो को सरकार इस मामले में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी उनमें से सिर्फ 20 हिन्दू है. ऐसे में सम्भावना है कि भाजपा (BJP) एक बार फिर इस मुद्दे को उछालकर कांग्रेस (Congress) को निशाना बना सकती है.
Must Read : नही थम रहा KGF 2 का बवंडर,राजमौली चिंता में