Android User In Danger : दुनिया में वैसे तो android के साथ ही windows की फोन भी आते हैं. लेकिन फिर भी आपको सबसे ज्यादा एंड्रॉयड फोन हाथों में मिल जाएंगे. इसका सबसे बड़ा कारण एंड्रॉयड फोन में मिलने वाली सुविधा और इसका इजी टू यूज फंक्शन है. ऐसे में एंड्राइड फोन यूज करने वाले लोगों के लिए अब एक बुरी खबर सामने आई है. आपको भी यह जानकर थोड़ी सी परेशानी जरूर होगी कि एंड्रॉयड में इन दिनों एक परेशानी चल रही है. जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड के ऑडियो फॉर्मेट में कुछ परेशानियां आई हैं जिसके कारण लगभग 70% एंड्रॉयड स्मार्टफोन सिक्योरिटी अटैक के चपेट में आ सकते हैं. इसलिए जानकारी को आपको भी सावधानी से लेना चाहिए क्योंकि यह बात एंड्रॉयड चेकप्वाइंट रिसर्च के रिसर्च ने कही है.
Android User In Danger : पहले आपको बता दें कि रिसर्चस की टीम ने पिछली बार भी ऐसी परेशानी को लेटेस्ट किया था जिसे बाद में पूरी तरह से ठीक कर लिया गया था. इसके बाद एंड्राइड की ओर से पैच भी तैयार कर जारी गया था. लोगों ने समझा था इस बात का मतलब है कि खतरा टल गया. हालांकि ऐसा नहीं था क्योंकि आज ही लाखों एंड्रॉयड फोन इस खतरे की चपेट में हैं. ऐसे में एंड्राइड फोन की यूजर्स को अभी के समय में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
Android User In Danger : रिसर्च द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इसमें सिर्फ इस बात का जिक्र नहीं है क्या एंड्राइड फोन में कुछ खामियां पाई गई है और इसका आसानी से फायदा उठाया जा सकता है. बल्कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोई स्कैमर आपके फोन में गाने भेज सकता है. यदि कोई यूज़र इस गाने को बजा देता है तो इसके जरिए यूजर डिवाइस में मालिश्स कोड इंजेक्ट कर देता है. इतना होने के बाद फोन का पूरा एक्सेस हैकर के पास चला जाता है और आप फिर कुछ भी नहीं कर पाते हैं. जानकारी के लिए जाने के बाद सोशल मीडिया में भी कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. लोग एक दूसरे को किसी का भी ऑडियो मैसेज ना खोलने की सलाह दे रहे हैं.
Must Read : राज्य सरकारों का नाम लेकर बोले पीएम- हमने किया तो आप भी करें…
Android User In Danger : एंड्रॉयड में इस कमिटी पहचान चेक प्वाइंट रिसर्चर्स ने की है. इसका पता लगाने के लिए उन्होंने एप्पल की लॉसलैस ऑडियो कोडेक का प्रयोग किया. रिसर्चस ने पाया कि ई फाइल में आई कमी के कारण डिवाइस का रिमोट कोड एग्जीक्यूशन पर अटैक किया जा सकता है. ऐसा करने से कोई व्यक्ति यूजर के फोन के कैमरे तक को एक्सेस कर सकता है जो कि अपने आप में बहुत खतरनाक बात है. अब एक बार फिर से उसके उपाय के लिए मोबाइल कंपनियां लगी हुई हैं. हालांकि रिसर्चस का कहना है कि जल्द ही इसका तोड़ ढूंढ लिया जाएगा.
Must Read : कियारा से लेकर कृति तक, और कैटरीना भी आ रही हैं डराने…