अब हुई Bollywood और South Film Industry के दिग्गज की सीधी भिडंत…

Bollywood Vs South Industry : बाहुबली फिल्म के रिलीज के बाद से साउथ इंडियन मूवीस का दबदबा पूरे देश में होने लगा है. बाहुबली के बाद आई KGF, पुष्पा और अब RRR पूरे देश में कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बॉलीवुड के कलाकारों ने इस पर चिंतन करना भी शुरू कर दिया है कि आखिर दक्षिण भारत की फिल्में इतनी हिट क्यों हो रही हैं. बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने भी कहा था कि पता नहीं क्यों दक्षिण भारतीय फिल्मों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आज हम बॉलीवुड और साउथ इंडियन मूवीस के बीच के दो ऐसे दिग्गज कलाकारों के झगड़े की बात कर रहे हैं जो सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों इंडस्ट्री में भाषा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. यह लड़ाई साउथ इंडियन फिल्म के हिट विलन किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच शुरू हुई है.

Bollywood Vs South Industry : इस विवाद की शुरुआत होती है सुदीप के ताजा वीडियो इंटरव्यू से. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. उनके इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा था जिसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन ने इसपर रिएक्ट किया था. अजय देवगन ने एक ट्वीट करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा कि किच्चा भाई आपके अनुसार हिंदी आपकी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृ भाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं. इसके आगे अजय देवगन लिखते हैं कि हिंदी हमारी मातृ भाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.

Bollywood Vs South Industry : बता दें की किच्चा ने कहा था कि पैन इंडिया फिल्में अब कन्नड़ में बन रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस पर छोटा सा रिएक्शन देना चाहता हूं कि हिंदी अब हमारी नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि वह तेलुगु और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं और इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. इतना ही नहीं सुदीप ने कहा कि हमारी फिल्में अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखी जा रही है. किच्चा का मतलब बाहुबली, केजीएफ और RRR जैसी मूवीस था. इन तीनों ही फिल्मों को पूरे देश के दर्शकों से प्यार मिला था. जिसके बाद से बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की तुलना की जा रही है.

Must Read : सीएम योगी के बुलडोजर को भगवान शिव-हनुमान ने रोका…

Bollywood Vs South Industry : अजय देवगन के ट्वीट का जवाब देते हुए किच्चा ने अजय देवगन के लिए रिस्पेक्ट भी दर्शाया. उन्होंने कहा कि सर जिस कॉन्टेक्ट में मैंने यह बात कही थी उसे बहुत ही दूसरे तरीके से लिया गया है. उन्होंने कहा कि जब मैं आपसे मिलूंगा तभी अपनी बात को सही तरीके से रख सकूंगा. इसके आगे किच्चा ने कहा कि मेरे कहने का मतलब यह नहीं था और मैं किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या फिर उत्तेजित करने या विवाद को बढ़ाने देने का पक्षधर नहीं हूं. आगे किच्चा लिखते हैं कि भला मैं ऐसा क्यों करूंगा सर. उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं और इस विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता.

Must Read : कोहली थे कभी नंबर 1 बैट्समेन और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer