2017 में ऐलन मस्क ने कह दिया था ट्विटर को I Love You

Elon Musk

दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क (Elon Musk) की कल ट्विटर (Twitter) के साथ डील फाइनल हो गई है.इस महीने एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने का ऑफर दिया था और कल रात उन्होंने फाइनली ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया है लेकिन एलन मस्क (Elon Musk) ने 2017 में ही ट्विटर (Twitter) को I Love You कह दिया था.कल से एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद उनका एक ट्विटर वायरल हो रहा है जो एलन ने 2017 में किया था. इस ट्वीट को देखकर पता चलता है कि एलन (Elon Musk) ने बहुत पहले ही ट्विटर (Twitter) को खरीदने का मन बना लिया था और कल रात आखिर उन्होंने अपना पुराना सपना पूरा कर ही लिया.

Elon Musk
Source : Fox Business

दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) शुरू से ही ट्विटर (Twitter) को फ्री स्पीच का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मानते है और वे इससे ज्यादा बेहत्तर बनाना चाहते है. 2017 के इस ट्वीट में एलन (Elon Musk)ने लिखा कि I love Twitter 21 दिसम्बर को किये उनके इस ट्वीट पर अमरीकी पत्रकार ने एलन (Elon Musk) को कहा कि वे इसे खरीद क्यो नही लेते तो एलन ने इसका रिप्लाई देते हुए पूंछा की इसकी कीमत कितनी है.

Must Read : करण जौहर उगलवाएँगे आलिया से सारे राज

यूजर्स कर रहे थे नए प्लेटफ़ॉर्म की मांग

एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर लगातार ट्विटर (Twitter) पर एक्टिव रहते है और वे ट्विटर की तारीफ करते नही थकते. उनका ट्विटर प्रेम देखकर काफी बार यूजर्स ने मांग की है कि एलन मस्क (Elon Musk) को कोई नया सोशल फ्लेटफार्म लॉन्च करना चाहिए तो काफी यूजर्स ने कहा कि उन्हें ट्विटर ही खरीद लेना चाहिए.एलन मस्क ने कहा था कि वे ट्विटर (Twitter) में बड़े बदलाव करना चाहते है लेकिन उसके लिए इसे प्राइवेट करना होगा. इसके लिए एलन (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को ऑफर करना शुरू किया जो काफी बार ठुकराया भी गया लेकिन कल रात एलन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर (Twitter) से फाइनल डील हो गई है.

Must Read : बन्द कमरे में लालू के बेटे ने किया ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer