निर्देशक प्रशांत नील (Prashant Neel) की फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF – 2) का बवंडर बारह दिन बाद भी थमने का नाम नही ले रहा है. यह फ़िल्म अब लगातार पुराने नए रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा ही है.यश का जादू लोगो सिर इस कदर चढ़ा है कि सिनेमाहॉल में अब तक ये फ़िल्म स्क्रीन पर लगी पड़ी है. अगर इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ (KGF – 2)का कलेक्शन चलता रहा तो यह फ़िल्म अभी ना जाने कितने रिकॉर्ड और तोड़ देंगी.फिलहाल बॉक्स आफिस पर यह फ़िल्म सुनामी बनकर टूटी है.
राजमौली को क्या चिंता सता रही है
केजीएफ (KGF – 2) के अभी तक के कलेक्शन को देखते हुए RRR के निर्देशक एस एस राजमौली (SS Rajmouli) की नींद उड़ी पड़ी है क्योंकि केजीएफ (KGF – 2) ने अभी तक कुल 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि केजीएफ (KGF -2) की सुनामी इसी तरह चलती रही तो यह फ़िल्म जल्दी ही राजमौली (SS Rajmouli) की सुपर हिट फ़िल्म RRR का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाएगा.क्योकि राजमौली की RRR का टोटल कलेक्शन 1100 करोड़ है और केजीएफ (KGF – 2) अभी RRR से 200 करोड़ कम है. केजीएफ (KGF – 2) की रफ्तार देखकर लगता है कि बहुत जल्दी RRR का रिकॉर्ड टूटने वाला है.
जर्सी को ले डूबी KGF – 2
बॉलिवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)की फ़िल्म जर्सी इस शुक्रवार को सिनेमाघरो में रिलीज हुई लेकिन उसे दर्शक नही मिले. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF – 2) के कारण जर्सी के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ रहा है.एक तरफ जहां 12 वे दिन भी केजीएफ (KGF – 2) का जलवा बरकरार है वही जर्सी को पहले दिन भी उम्मीद के अनुसार दर्शक नही मिल पाए.फ़िल्म समीक्षकों की माने तो केजीएफ के कारण जर्सी पर सुपर फ्लॉप का ठप्पा लग सकता है.
Must Read : क्या है सरकार का “सुपर-7” प्लान