बॉलीवुड में करण जौहर (Karan Johar) को आखिर कौन नही जानता. एक फ़िल्म निर्माता और निर्देशक के अलावा करण जौहर (Karan Johar) इससे हटके भी कुछ ना कुछ ऐसा नया करते रहते है कि अक्सर चर्चाओं में बने रहते है. इसके अलावा भी बतौर निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) नए सितारों को लॉन्च करने के लिए जाने जाते है.
अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With karan) में स्टार्स से तीखे सवाल पूंछने की करण की अदा हर किसी को भाती है. अपने पिछले कई एपिसोड में करण (Karan Johar) ने स्टार्स को अपने चैट शो में बुलाकर उनसे हर तरह के राज उगलवा लिए है ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि करण आलिया (Alia Bhatt) से भी कुछ इसी तरह के तीखे सवाल पूँछकर कुछ राज उगलवाने वाले है.
अगले महीने करण के चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) का नया सीजन शुरू होने वाला है. बीच मे खबर उड़ी थी कि यह शो अब खत्म होने वाला है लेकिन इस बात पर अब पक्की मुहर लग चुकी है कि अगले महीने ही इस शो के अगले सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है और शो के निर्माताओं ने चैट के लिए आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है.
कौन होगा पहला गेस्ट
कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के नए सीजन के पहले गेस्ट सबसे खास होने वाले है. इस गेस्ट कपल का नाम सुनकर अब फैन्स शो के पहले एपिसोड आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. करण जौहर (Karan Johar) ने अपने नए सीजन का पहला गेस्ट बॉलिवुड के सबसे हॉट कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)को इनवाइट किया है.जिसके बाद इस सीजन के पहले एपिसोड के ही सुपर हिट होने के पूरे चांस बन गए है.
Must Read : ये है दुनिया का सबसे रोमांटिक देश, जहां Sex…
आलिया उगलेगी वह राज जो अब तक किसी को नही पता
आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) हाल में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. शादी के बाद कॉफी विद करण (Coffee With Karan) में ही शायद वे पहली बार दोनों एक साथ नेशनल स्क्रीन पर नजर आएंगे. आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की केमिस्ट्री को फैन्स ने खूब पसन्द किया. ऐसे में अब फैन्स को उम्मीद बंध गई है कि कॉफी विद करण (Coffee With Karan) में करण जौहर (Karan Johar) आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) से एक दूसरे के बारे में वे सारे राज उगलवा लेंगे जो अब तक किसी को नही पता है.
Must Read : बन्द कमरे में लालू के बेटे ने किया ये काम