भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले को ऐसी नजर लगी है कि उनका बल्ला रन बनाने के लिए जूझ रहा है. विराट (Virat Kohli) इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे है. एक टाइम था जब विराट (Virat Kohli) के बल्ले को लगातार शतक बनाने की आदत सी हो गई थी लेकिन अब एक अरसा हो गया है जब विराट (Virat Kohli) के बल्ले ने लंबे टाइम से शतक का स्वाद नही रखा.विराट के बल्ले का इस तरह लगातार खामोश रखना उनके फैन्स को तो निराश कर ही रहा है लेकिन विराट के शुभचिंतक भी अब उन्हें तरह तरह की सलाह देने लगे है.
शास्त्री ने दी ये सलाह
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अब विराट (Virat Kohli) की खराब फॉर्म पर अपना मुंह खोला है और विराट को ऐसी सलाह दी है जिस को मानने पर विराट विचार कर सकते है. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बातचीत में विराट की खराब फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि वे अभी काफी यंग है और उनके करियर का बेस्ट आना अभी बाकी है.इसलिए विराट को कुछ टाइम के लिए आईपीएल (IPL 2022) से अभी ब्रेक ले लेना चाहिए. शास्त्री ने आगे कहा कि इस टाइम को देखते हुए अभी के लिए विराट को ब्रेक लेना ठीक होगा क्योंकि विराट ने अभी तक नॉनस्टॉप क्रिकेट खेला है और करियर में काफी बार ऐसा टाइम आता है जब आपको बाउंड्री बनानी पड़ती है.
आईपीएल छोड़ने की दी सलाह
इस बातचीत में शास्त्री ने विराट को आईपीएल (IPL 2022) छोड़ने की सलाह भी दे दी. शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर विराट (Virat Kohli) को अपना इंटरनेशनल क्रिकेट बढ़ाना है तो थोड़े समय के लिए आईपीएल (IPL 2022) से ब्रेक ले ले या फिर वे आधा आईपीएल (IPL 2022) ही खेले.इसके लिए विराट (Virat Kohli) को टीम फेंचाइसी से जरूर बात करनी चाहिए. अंत मे शास्त्री ने कहा कि अभी विराट में बहुत क्रिकेट बाकी है और उम्मीद है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे.
Must Read : इस हफ्ते OTT पर मिलने वाली है कमाल की फिल्में