कांग्रेस (Congress) इस बार गुजरात के विधानसभा चुनावों को लेकर विशेष रणनीति बना रही है इसके लिए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कांग्रेस (Congress) कर चुकी है. लेकिन गुजरात की अंदरूनी राजनीति में कांग्रेस (Congress) नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कांग्रेस (Congress) की चिंताएं बढ़ा दी है.
कुछ नेता चाहते है की कांग्रेस छोड़ दूं
हार्दिक पटेल (Hardik Patel) लगातार ट्विटर (Twitter) पर अपनी बात मुखरता से रख रहे है. पटेल का कहना है कि गुजरात कांग्रेस (Congress) के कुछ नेता चाहते है कि वे कांग्रेस (Congress) छोड़ दे . इस पर हार्दिक ने कहा कि मैं फिलहाल कांग्रेस (Congress) में हूँ लेकिन हाईकमान को जल्दी ही रास्ता निकालना होगा तभी मैं पार्टी में रह पाऊँगा.
भाजपा के लिए हार्दिक सॉफ्ट
हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के इस रवैये के बीच सम्भावना बताई जा रही है कि वे कांग्रेस (Congress) कस दामन छोड़ सकते है क्योकि पिछले कुछ दिनों के हार्दिक के बयानों पर गौर किया जाए तो ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इन दिनों हार्दिक की नजदीकियां बढ़ रही है. हार्दिक पटेल (Hardik Patel) राम मंदिर निर्माण पर भाजपा (BJP) की तारीफ कर पहले भी अपनी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके है.वह पिछले दिनों हार्दिक भाजपा (BJP) के काम की तारीफ के साथ ही अपनी पार्टी के आलाकमान को जमकर घेर चुके है.
Must Read : CSK मैच जरूर हारा पर अंबाती रायडू ने जीते सबके दिल, 6,6,6,4…
डीपी बदलकर भी दे चुके है संकेत
बीते सोमवार को हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने अपनी व्हाटसअप डीपी बदलकर एक नई चर्चा शुरू करवा दी. हार्दिक की इस नई व्हाटसअप डीपी से हाथ का पंजा गायब है.इस नई व्हाटसअप डीपी में हार्दिक भगवा शॉल में दिख रहे है जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि हार्दिक जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी (BJP)का दामन थाम सकते है.
Must Read : 2017 में ऐलन मस्क ने कह दिया था ट्विटर को I Love You