प्रशांत किशोर की कांग्रेस को ना ना

PK

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से लगातार मुलाकातों के बीच बार बार कयास लागये जा रहे थे कि प्रशांत किशोर कांग्रेस (Congress) जॉइन कर रहे है. इन मुलाकातों ने ऐसी हवाओ को जन्म दिया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रशांत किशोर (PK) के लिए कांग्रेस *Congress) में बड़ी भूमिका भी तय कर ली है जिसकी औपचारिक घोषणा होने बाकी है.

सुरेजवाला ने बताया दी सच्चाई

इन सब कयासों के बीच कांग्रेस (Congress)के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आज ट्वीट कर इस चर्चा पर विराम लगा दिया. सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि प्रशांत किशोर (PK) कांग्रेस (Congress) जॉइन नही करने वाले है. अपने ट्वीट में सुरजेवाला ने यह भी बताया कि कांग्रेस (Congress) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रशांत किशोर (PK) को कांग्रेस (Congress) जॉइन करने का ऑफर दिया था लेकिन प्रशांत किशोर (PK) अभी कांग्रेस (Congress) जॉइन नही कर रहे है.

PK
Source : Prabhat Khabar

तेलंगाना पर अटकी बात

दरअसल लम्बी बातचीत और बैठकों के दौर के बाद कांग्रेस (Congress) और प्रशांत किशोर (PK) में पूरी तरह से बात नही बन पाई. हालांकि जानकारों का कहना है कि कांग्रेस के कुछ नेता भी प्रशांत किशोर (PK) के कांग्रेस (Congress) जॉइन करने के समर्थन में नही थे और वे चाहते है कि पीके कांग्रेस (Congress) के एक पेशेवर सहयोगी बने रहे लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह TRS है. प्रशांत किशोर (PK) की कंपनी I-Pac तेलंगाना (Talangana) में होने वाले चुनावों के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर चुकी है यानी कि प्रशांत किशोर (PK) 2023 के विधानसभा चुनावों में तेलंगाना में कांग्रेस (Congress) की विरोधी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के लिए काम करेगी जो कि कांग्रेस को (Congress) मंजूर नही है और इसी मुद्दे पर प्रशांत किशोर (PK) की एक बार फिर कांग्रेस (Congress) से पटरी नही बैठ पाई.

Must Read : नही थम रहा KGF 2 का बवंडर,राजमौली चिंता में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer