तेज गर्मी और धूप के बीच किसी का भी घर से बाहर निकलने का मन नही करता ऐसे में घर बैठे बैठे टाइम पास होना भी एक बड़ा चैलेंज है. लेकिन फिल्मों और सीरीज के शौकीन लोगो के लिए अब इस गर्मी में टाइम पास करना थोड़ा आसान हो गया है क्योंकि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में OTT प्लेटफार्म पर बड़ा धमाका होने वाला है.
फ़िल्म और सीरीज की भरमार है इस हफ्ते में
OTT पर लास्ट हफ्ते में एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है जिनका आनंद इस गर्मी में आप घर बैठकर सकते है. आइए आपको बताते है कि इस हफ्ते OTT के दर्शकों को क्या मिलने वाला है.
गंगूबाई काठियावाड़ी कहा मिलेगी
बॉलीवुड (Bollywood) की स्टार एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फेमस फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने खूब सुर्खियां बटोरीं है. जो दर्शक थियेटर जाकर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiavadi) नही देख पाए उनके लिए अब अच्छी खबर है कि आलिया (Alia Bhatt) की ये फ़िल्म जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है.नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए इसका ऐलान किया है कि 26 अप्रैल से आलिया (Alia Bhatt) की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है.
तापसी का मिशन इम्पॉसिबल हो रहा है OTT पर पॉसिबल
बॉलीवुड (Bollywood) की एक्टर तापसी पन्नू (Tapsi Pannu) की फ़िल्म मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) की नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज 29 अप्रैल को पॉसिबल हो रही है. बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म से तापसी पन्नू (Tapsi Pannu) ने एक बार फिर से वापसी करी है और वे इस फ़िल्म ने एक नए अवतार में नजर आई है.
मिशन सिंड्रेला भी निराश नही करेगी
बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म मिशन सिंड्रेला (Mission Sindrela) भी 29 अप्रैल को हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज होने जा रही है.इस फ़िल्म में अक्षय के साथ रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी दमदार करेक्टर में है. इसलिए माना जा रहा है कि OTT दर्शकों को यह फ़िल्म भी निराश नही करने वाली है.
Must Read : 2017 में ऐलन मस्क ने कह दिया था ट्विटर को I Love You
बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों के अलावा सीरीज के शौकीन दर्शकों के लिए भी OTT खूब मसाला लेकर आ रहा है. आन्या सिंह और नकुल मेहता की नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड सीजन 2 Zee 5 पर 29 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके साथ ही सुपर हिट टीवी शो अनुपमा भी 25 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है.
Must Read : करण जौहर उगलवाएँगे आलिया से सारे राज