Patna : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में इन दिनों कुछ भी ठीक नही चल रहा है. लालू (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej pratap Yadav) ने कल पार्टी से इस्तीफा देकर लालू परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. अपने उपर लगे आरोपो के बाद तेजप्रताप (Tej pratap Yadav) बेहद नाराज चल रहे है और सोमवार की रात उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है.
मेरे पास माँ है
इस्तीफ़ा देने का फैसला लेने के बाद तेजप्रताप (Tej pratap Yadav) ने ट्विटर पर अपनी माँ राबड़ी देवी (Rabari Devi) के साथ एक फोटो पोस्ट की जिसमे राबड़ी का हाथ उनके सिर पर है. एक और ट्वीट में तेजप्रताप (Tej pratap Yadav) ने बताया कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलकर अपना इस्तीफा सौप देंगे. तेजप्रताप ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि “मैंने हमेशा अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करी है.
इसे भी पढ़ें – तुलसीदास ने जेल में लिखी थी हनुमान चालीसा…
क्यो दिया तेजप्रताप ने इस्तीफा
दरअसल सोमवार को आरजेडी (RJD) के नेता रामराज यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. रामराज यादव तेजप्रताप से बेहद खफा दिखे और उनपर मारपीट का आरोप भी लगाया.रामराज ने बताया कि इफ्तार की दावत के वक्त तेजप्रताप (Tej pratap Yadav) ने राबड़ी निवास में उन्हें कमरे में बन्द करके बुरी तरह पीटा है. रामराज ने यह भी बताया कि तेजप्रताप ने ही उन पर पार्टी से इस्तीफा देने के दवाब बनाया है और अपने छोटे भाई तेजस्वी (Tajashvi Yadav) को भद्दी गालियां दी थी. रामराज ने कहा कि तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप उनके सपनो को लगातार चकनाचूर कर रहे है. पार्टी में लगातार यादवों को प्रताड़ित किया जा रहा है.लेकिन दूसरी तरफ तेजप्रताप ने इन आरोपो के बीच बिना सफाई दिए ही अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी और परिवार के लिए उनके किये त्याग को गिनवाया.
इसे भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे रोमांटिक देश, जहां Sex…