देश 2022 में आजादी की 75 वी वर्षगांठ बनाने जा रहा है. आजादी की इस 75 वी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार “आजादी का अमृत महोत्सव” (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम चला रही है ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उत्सव से जोड़ा जाए.
कौन है सुपर-7 में शामिल
आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के अंतर्गत ही सरकार ने सुपर – 7 (Super -7) प्लान तैयार किया है जिसमे महिलाओं को सम्मान दिया गया है. इस लिस्ट में देश की सात महिलाओ शामिल किया गया है जिनकी असाधारण उपलब्धि को देश के कोने-कोने में पहुंचने का जिम्मा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उठाएगा.
कौन महिलाएँ है शामिल
भारत सरकार की इस लिस्ट में पद्मश्री से सम्मानित उत्तराखंड की बसंती देवी शामिल है जिन्होंने कोशी नदी के संरक्षण के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है. इसके अलावा अंशु सेम्पा को भी सुपर – महिलाओं के ग्रुप में शामिल किया गया है. अरुणाचल प्रदेश की अंशु दुनिया की पहली ऐसी पर्वतारोही महिला है जिन्होंने एक सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करी है.हर्षिणी खांडेकर,पूनम नौटियाल,डॉ टेसे थॉमस,आरोही पंडित और तन्वी जगदीश का नाम भी सुपर-7 लिस्ट में शामिल है.
सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Information And Broadcasting) इन सुपर-7 (Super -7) वूमेन पर एक शार्ट फ़िल्म भी बना रहा है जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा.सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनभागीदारी का मुद्दा आंदोलन के मूल में रहा है.यह महिलाओं की भागीदारी और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने की पहला में से एक एक है.
Must Read : फिलहाल पार्टी में हूँ लेकिन : हार्दिक पटेल
कांग्रेस की आजादी के 75 साल
भारत सरकार आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” (Azadi Ka Amrit Mahostav) कार्यक्रम चला रही है तो वही कांग्रेस (Congress) भी इस मौके को भुनाने के लिए “आजादी के 75 साल”(Azadi Ke Saal) नाम से एक कार्यक्रम आयोजित कर आजादी की 75 वी वर्षगांठ का उत्सव मना रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस (Congress) का उद्देश्य है कि स्वतंत्रता संघर्ष में कांग्रेस (Congress) के योगदान को लोगो तक पहुंचाया जाए.
Must Read : विराट कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी उस्ताद ने