Corona Fear : दुनिया भर में कोरोना वायरस को आए अब 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. अब तक इसकी उत्पत्ति को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो सका है. पहले कई देशों ने इसके चीन के लैब में तैयार होने के दावे किए थे. उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया था की ये एक चीनी वायरस है. जांच भी हुई लेकिन कुछ भी साबित नहीं हो पाया. अब दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में शामिल चीन की हालत बुरी हो चली है. एक बार फिर से यहां कोरोना कहर बनकर बरस रहा है. चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र शंघाई है और यहां अप्रैल के पहले हफ्ते से ही सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन पाबंदियों के कारण यहां रहने वाले लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है और यह रोजमर्रा की चीजों के लिए भी परेशान हो रहे हैं.
In #Shanghai people are being caged in their own homes. My family member who lives there is not getting food and starving!! #ChinaLockdown @SkyNews pic.twitter.com/VQcqWhH6Fv
— Victoria Workman (@NanaTorTor) April 25, 2022
Corona Fear : चीन से कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो डराने वाले हैं. 2.5 करोड़ की आबादी वाला शहर पूरी तरह से घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गया है. चीन से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे वहां की भयावहता और स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. अब तक यहां 100 लोगों के करीब मौतें हो चुकी हैं. अब तक यहां 22000 से ज्यादा मामला सामने आ चुके हैं. ऐसे में वहां दिन पर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं और चीन की सरकार भी अब दबाव महसूस कर रही है. Indiatoday यह खबर के अनुसार यहां के लोगों को मूलभूत चीजें भी नहीं मिल रही है. लोग दवाइयों से लेकर खाने-पीने की चीजों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. वीडियो सामने आया था जिसमें लोग बिल्डिंग की खिड़कियों से चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे. एक रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोग सिर्फ एक टाइम खाना खा रहे हैं कि वे जिंदा रह सके.
26 million people in lockdown in Shanghai.
People are committing suicide from their balconies and Pets from people getting tested positive for #Covid are being collected to be killed and slaughtered in #Shanghai / #China
This is pure evil!
— Enes FREEDOM (@EnesFreedom) April 16, 2022
Corona Fear : कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें पालतू जानवर जैसे बिल्ली और कुत्ते को मारे जाने का दावा किया जा रहा है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे उनके पालतू जानवरों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. कला के संबंध में सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही कोई पुख्ता तौर पर आधिकारिक रिपोर्ट मिली है. ऐसे में सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर ही यह दावे किए जा रहे हैं. जानवरों के मारे जाने का यह वीडियो अमेरिका के फेमस बास्केटबॉल प्लेयर Enes Freesdom ने शेयर किया है. उन्होंने कहा कि लोग अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर रहे हैं और पालतू जानवरों को मारने के लिए जमा किया जा रहा है.
This video shows the situation in Beijing on April 25 morning 4:25 am.
Kilometers long queues in front of the test centers.#ChinaLockdown #ChinaLockdownThread https://t.co/ccyTNzoIbm— China Lockdown 2022 (@2022_Lockdown) April 25, 2022
Must Read : जयपुर के जौहरियों को लगा सात करोड़ का चूना
Corona Fear : आधिकारिक बयानों की बात करें तो चीन के हेल्थ ऑफिसर पैंग सिंगुओ ने माना है कि 1 हफ्ते में बीजिंग में अप्रत्याशित रूप से नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मामलों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी जो नए मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 25% 60 वर्ष से अधिक उम्र की आयु वाले लोग हैं. चीन में नियम काफी कड़े कर दिए गए हैं. बीजिंग शहर में प्रवेश करने के लिए किसी को भी 48 घंटे के अंदर हुई टेस्ट का रिपोर्ट दिखाना होता हैं. चीन की सरकार भी खुले मंच पर यह बता रही है कि वहां स्थिति और भयावह होती जा रही है.
Must Read : मिस यूनिवर्स ने काउच पर बैठ दिए ऐसे पोज, फैंस हुए बेकाबू