Most Romantic Country : आपने भी अक्सर लोगों को यह कहते और सुन तो सुना होगा कि शादी के पहले वाला रोमांस अब नजर नहीं आता. कई प्रेमी जोड़ों में आमतौर पर ये सुनने को मिल जाता है. यह हाल भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. ऐसे में एक गजब का सर्वे किया गया जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर दुनिया में सबसे रोमांटिक लोग कहां रहते हैं. इस सर्वे में जो खुलासा हुआ है वो लोगों को ज्यादा हैरान नहीं कर रहा है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोग कह रहे हैं कि इसके जवाब का उन्हें पहले से ही अंदाजा था. आइए जानते हैं कि ये किस तरह का सर्वे था इसमें किन-किन देशों को शामिल किया जाए था और किसे पहला स्थान मिला है.
Most Romantic Country : दो हजार से ज्यादा लोगों के बीच किए गए सर्वे में ज्यादातर लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा रोमांटिक स्कॉटलैंड के कपल्स को माना है. इस सर्वे में 10 देशों के नाम दिए गए थे जिसमें लोगों को एक से 10 तक रेट करना था. सबसे ज्यादा लोगों ने स्कॉटलैंड को इसके लिए चुना. इस लिस्ट में स्कॉटलैंड 43% लोगों की पसंद के साथ पहले स्थान पर रहा जबकि सबसे कम प्रतिशत वेल्स को प्राप्त हुए. पूरी लिस्ट के बात करें तो स्कॉटलैंड के बाद दूसरे स्थान पर इटली और तीसरे स्थान पर फ्रांस रहा.
Most Romantic Country : सर्वे में 37% लोगों ने ब्रिटेन के लोगों को सबसे ज्यादा रोमांटिक बताया और इंग्लैंड चौथे नंबर पर रहा. वहीं पांचवे स्थान पर स्पेन और छठे स्थान पर अमेरिका रहा. इस लिस्ट में सबसे नीचे रहने वाले 3 देशों में आयरलैंड, स्वीडन और वेल्स थे. सर्वे को साझा करने के बाद जब लोगों से इस बारे में पूछा गया तो लोगों ने कहा कि हमें इस लिस्ट से जरा भी आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि स्कॉटलैंड के लोग सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं. बता दें कि इस सर्वे को loveit Converlit नाम की एक कंपनी ने करवाया था.
Most Romantic Country : एक व्यक्ति ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि फ्रांस रोमांटिक कपल्स के लिए घूमने के एक बेहतरीन जगह है. लेकिन यह बात सच है कि फ्रांस में सेक्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है और रोमांस को कम. उन्होंने कहा कि रोमांस का मतलब दो ऐसे लोगों से होता है जो एक दूसरे के साथ जीने मरने के सपने देखते हैं. वही फ्रांस में ऐसा कुछ नहीं है और आपको थोड़े से पैसे खर्च करने पर सेक्स मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में सच में स्कॉटलैंड सबसे आगे है क्योंकि यहां रिलेशनशिप स्टेटस काफी मायने रखता है और लोग रोमांस को सेक्स से ज्यादा तरजीह देते हैं.
Must Read : डराने वाले हैं चीन से आते Video , फूड और मेडिसिन के लिए…
Most Romantic Country : कंपनी का कहना है कि सर्वे में जो आंकड़े दिए गए हैं वह काफी हद तक लोगों को संतुष्ट कर रहे हैं. सर्वे कराने वाली कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका को जरूर पांचवा स्थान है लेकिन रोमांस के मामले में यहां के लोग काफी पीछे हैं. कंपनी ने कहा कि स्कॉटलैंड में लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अगर आप दुनिया भर में घूमने वाले लोगों का डाटा इकट्ठा करें तो इस छोटे से देश स्कॉटलैंड के कपल सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे जो अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा लोगों के सामने सच्चाई लाना चाहते हैं और सर्वे से लोगों का इतिहास रखना इस बात का सबूत है.
Must Read : कपिल शर्मा को शो में AR Rahman, कह गए बड़ी बातें…