राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली में डेरा डाले हुए है और लगातार सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सम्पर्क में है. अचानक दिल्ली में पायलट (Sachin Pilot) की बढ़ी हलचलों से राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में नए नए कयास लागये जा रहे है. भीतरखाने में चर्चा चल रही है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बार के लिए पायलट को राजस्थान की कमान दी जा सकती है.अगर ऐसा हो पाता है तो अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी राजस्थान के उन कांग्रेसी मुख्यमंत्रीयो की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्हें समय से पहले बदला गया है.
राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्रीयो को बदलने का पुराना इतिहास रहा है. अगर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को छोड़ दिया जाए तो सभी कांग्रेसी मुख्यमंत्रीयो को समय से पहले बदला गया है.राष्ट्रपति शासन के बाद हुए 1980 के चुनावों में राजस्थान में कांग्रेस Congress) को पूर्ण बहुमत मिला और संजय गांधी ने दिल्ली से मुख्यमंत्री बनाकर जगन्नाथ पहाड़िया को जयपुर भेज दिया. पहाड़िया की मुख्यमंत्री बनने की पहली योग्यता उनका अनुसूचित जाति से होना था और दूसरी योग्यता थी गांधी परिवार के प्रति वफादारी. इससे पहले पहाड़िया राजस्थान की राजनीति में ना तो कभी सक्रिय रहे और ना कभी उन्होंने रुचि दिखाई.
जब प्रदेश अध्यक्ष को नही पता कि मंत्री कौन है
मुख्यमंत्री पड़ की शपथ लेने के बाद जगन्नाथ पहाड़िया ने मंत्री मंडल के विस्तार में बहुत देरी कर दी. लेकिन 12 दिन बाद जब उन्होंने अपना मंत्रिमंडल बनाया तो मंत्री बनने वाले लोगो के नाम तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर व्यास तक को नही बताये. तब रामकिशोर व्यास ने अपने भाषण में कहा कि “मैं मेरे उन अज्ञात मित्रों को बधाई देना चाहता हूँ जो थोड़ी देर बाद राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेने वाले है जिनका नाम मुझे अभी नही पता है.
पहाड़िया ने तोड़ी कांग्रेस की एक परंपरा
कांग्रेस में अक्सर एक परम्परा हुआ करती थी कि मंत्री पद की शपथ लेने से पहले मंत्री बनने वाले विधायको को पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय ले जाया जाता था जहां उनका माला पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया जाता था लेकिन पहाड़िया ने अपने मंत्रिमंडल के नामो को इनता गुप्त रखा की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक को नही पता था कि कौन-कौन मंत्रिमंडल की शपथ लेने वाले है.
Must Read : क्या आप जानते है राजस्थान के पहले आम चुनाव में वामपंथी नेता ने कर दिया था कमाल
बस नाम का मंत्रिमंडल
जब पहाड़िया के मंत्रिमंडल ने शपथ ली तो सबको हैरानी हुई क्योकि पहाड़िया ने किसी भी वरिष्ठ नेता और अनुभवी विधायक को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नही किया.शपथ लेने वाले तीन मंत्री और पांच उप मंत्रियों में सभी के सभी या तो संजय गांधी के वफादार थे या फिर पूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया के विरोधी. जब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ तो 21 विभाग पहाड़िया ने अकेले अपने पास रखे और इस तरह पहाड़िया खुद सरकार के आधे से अधिक विभागों का कामकाज देखते थे.
Must Read : बोली शिवसेना- हिंदुत्व एक संस्कृति, अराजकता नहीं
जब माथुर का माथा चकरा गया
जगन्नाथ पहाड़िया संजय गांधी की मृत्यु के बाद ज्यादा दिन तक अपनी सरकार नही खींच पाए और तेरह महीने बाद ही उन्हें बदलकर शिवचरण माथुर को मुख्यमंत्री बना दिया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद जब शिवचरण माथुर ने कामकाज संभाला तो मुख्यमंत्री के ऑफिस में फ़ाइलो से भरे कमरे देखकर उनका माथा चकरा गया क्योकि उनसे पहले मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के पास 21 विभाग थे और इन विभागों के काम की फ़ाइल का बोझ इतना होता था कि पहाड़िया इन्हें समय रहते पूरा नही कर पाए. बाद में इन फ़ाइलो को निपटाने में शिवचरण माथुर को काफी समय लगा.
Must Read : 15 करोड़ के खिलाड़ी ने 15 रुपये का काम नहीं किया