Jaipur : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में हीरो की चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. अलग-अलग राज्यो से जयपुर (Jaipur) के जौहरियों सप्लाई होने वाले सात करोड़ के इन हीरो को लेकर सप्लाई करने वाले लॉजिस्टिक कम्पनी के कर्मचारी ही फरार हो गए है.
अलग अलग राज्यो से आया माल
बताया जा रहा है कि शादियों के सीजन को देखते हुए जयपुर के बाजार में हीरो की भारी डिमांड है. बाजार की इस डिमांड को देखते हुए जयपुर (Jaipur) के जौहरियों ने दिल्ली (Delhi) मुम्बई (Mumbai) और गुजरात से सात करोड़ के हीरे मंगवाए थे लेकिन जिस लॉजिस्टिक कम्पनी को इन हीरो की सप्लाई कस काम दिया था उसके चार कर्मचारी ही सात करोड़ के हीरे लेकर फरार हो गए.इस घटना के बाद माल लेकर फरार होने वाले चारो आरोपियों के खिलाफ सिंधी केम्प पुलिस थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है और पुलिस जांच में जुटी है. अभी तक चारो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस जांच में पता चला है कि इन चारों का फोन अभी बन्द आ रहा है.
चूंकि यह मामला राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के साथ दूसरे कई राज्यो से जुड़ा है इसलिए दूसरे राज्यो की पुलिस का सहयोग भी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police )ले सकती है. पुलिस इस मामले को इसलिए गंभीरता से ले रही है क्योंकि सात करोड़ की चोरी को बड़ा मामला माना जा रहा है और जयपुर हीरे जवाहरात की कारीगरी का पूरे देश मे एक बड़ा केंद्र है.
Must Read : गोबर से यूपी में एक नई क्रांति की तैयारी…
राजस्थान के है चारो आरोपी
इस बड़ी और हाईप्रोफाइल चोरी को लेकर जांच में जुटी सिंधी कैंप पुलिस ने प्रारंभिक जांच बताया कि हाथी बाबू का मार्ग क्षेत्र में लॉजिस्टिक कंपनी का दफ्तर है. मुक़दमा दर्ज करानेवाले कंपनी के मैनेजर यूपी के हैं, जबकि चारों आरोपी सवाईमाधोपुर के हैं.
Must Read : कभी नहीं छोड़ा साथ, अब एक ही चिता पर…