मुंबई इंडियंस (MI) कल अपना लगातार आठवां मुकाबला भी हार गई.जिसके बाद मुंबई (MI) के फैंस का सब्र जवाब दे चूका है और फैंस अब मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही अब टीम के बाकि खिलाड़ियों को पानी पी पीकर कोस रहे है. अब मुम्बई इंडियंस (MI) के फैंस ने टीम के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बुरी तरह निशाने पर ले लिया है.
when u give 15cr to wife for shopping and she buys ishan kishan pic.twitter.com/OsZ6zxoTNP
— tipu sir_ 53.78_ (@onetiponehand_) April 21, 2022
गौरतलब है की कल लखनऊ सुपर जायन्टस (LSJ)और मुंबई इंडियंस (MI) के बेच खेले गए मुकाबले में मुंबई को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा.इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ की दौड़ से अब लगभग बाहर हो चुकी है. आईपीएल (IPL-2022) के इतिहास के सबसे ख़राब प्रदर्शन पर मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस अब टीम के खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे है और कल हारे मैच के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को दोषी ठहरा रहे है.
15 crore fraud sharm kar or rest le le 3-4 match @ishankishan51 #IshanKishan
— Rohan Ingle (@ingley_rohan) April 25, 2022
ऐसा बल्लेबाज 15 रुपये में आ जाता है
आईपीएल (IPL-2022) के पन्द्रहवे सीजन में मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. कल लखनऊ के साथ खेले गए मुकाबले में ईशान (Ishan Kishan) ने 20 गेंदों पर महज 8 रन बनाये और उनकी टीम 36 रन से यह मैच हार गई.बाकि के खेले गए मुकाबलों में भी ईशान ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है जबकि टीम फ्रेंचाइसी ने ईशान (Ishan Kishan) के लिए एक बड़ी कीमत देकर उन्हें खरीदा था. आपको बता दे आईपीएल (IPL-2022) के मेघा ऑक्सन में ईशान (Ishan Kishsn) सबसे महंगे खिलाडी थे.मुंबई इंडियंस (MI) ने उनकी कीमत 15 करोड़ लगाई थी लेकिन अब फैंस कह रहे है की उन्होंने अभी तक 15 रुपये का काम भी नहीं किया है.
Must Read : बाहर निकालो! मुंबई की जीत के दुश्मन को बाहर निकालो..