प्रधानमंत्री के घर तक पहुंचा हनुमान चालीसा विवाद

Hanuman Chalisa controversy

नई दिल्ली : इन दिनों देश में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत तेज है. महाराष्ट्र से उठा ये विवाद अब प्रधानमंत्री {Narendra ModI} के घर तक पहुँच गया है. महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा {Navneet Rana} के मातोश्री के बाहर हनुमानचालीसा पढ़ने के ऐलान पर जमकर विवाद हुआ लेकिन अब इस विवाद में एनसीपी {NCP} भी कूद पड़ी है.

Hanuman Chalisa controversy
Source : News24

एनसीपी सांसद ने लिखा गृहमंत्री को पत्र

हनुमान चालीसा को लेकर छिड़े विवाद के बाद एनसीपी (NCP) की एक महिला नेता ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने बताया है की वे देश के प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के आवास पर हनुमानचालीसा और नमाज एक साथ पढ़ना चाहती है. पत्र लिखने वाली एनसीपी (NCP) नेता फहमीदा हसन खान (Fahmida Hasan Khan) ने गृहमंत्री (Amit Shah) से पत्र लिखकर इसके लिए गृहमंत्री से इजाजत मांगी है.

Hanuman Chalisa controversy
Source : ABP News

हनुमान चालीस विवाद पर जेल में है राणा दम्पति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhdav Thakere) के घर के बाहर हनुमानचालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) बुरे फंस चुके है. राणा दंपत्ति के इस ऐलान के बाद शिवसैनिकों ने उनके घर को घेर लिया था और उस पूरे मामले पर पशनिवार को बड़ा सियासी ड्रामा हुआ था. फ़िलहाल राणा दम्पति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.

Must Read : बोली शिवसेना- हिंदुत्व एक संस्कृति, अराजकता नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer