नई दिल्ली : इन दिनों देश में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत तेज है. महाराष्ट्र से उठा ये विवाद अब प्रधानमंत्री {Narendra ModI} के घर तक पहुँच गया है. महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा {Navneet Rana} के मातोश्री के बाहर हनुमानचालीसा पढ़ने के ऐलान पर जमकर विवाद हुआ लेकिन अब इस विवाद में एनसीपी {NCP} भी कूद पड़ी है.
एनसीपी सांसद ने लिखा गृहमंत्री को पत्र
हनुमान चालीसा को लेकर छिड़े विवाद के बाद एनसीपी (NCP) की एक महिला नेता ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने बताया है की वे देश के प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के आवास पर हनुमानचालीसा और नमाज एक साथ पढ़ना चाहती है. पत्र लिखने वाली एनसीपी (NCP) नेता फहमीदा हसन खान (Fahmida Hasan Khan) ने गृहमंत्री (Amit Shah) से पत्र लिखकर इसके लिए गृहमंत्री से इजाजत मांगी है.
हनुमान चालीस विवाद पर जेल में है राणा दम्पति
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhdav Thakere) के घर के बाहर हनुमानचालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) बुरे फंस चुके है. राणा दंपत्ति के इस ऐलान के बाद शिवसैनिकों ने उनके घर को घेर लिया था और उस पूरे मामले पर पशनिवार को बड़ा सियासी ड्रामा हुआ था. फ़िलहाल राणा दम्पति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.
Must Read : बोली शिवसेना- हिंदुत्व एक संस्कृति, अराजकता नहीं