ट्रांसफर न हो इसलिए छात्राओं को ही बनाया बंधक…

UP Strange Case

UP Strange Case : पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी काफी चर्चाओं में रहा है. अभी भी लखीमपुर हिंसा मामले पर राजनीति जारी है. लेकिन आज हम आपको उस हिंसा के बारे में नहीं बल्कि दो शिक्षिकाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके पांव तले की जमीन खिसक जाएगी. बताया गया है कि अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए दो शिक्षिकाओं ने स्कूल की 20 छात्राओं को बंधक बना लिया. ये मामला लखीमपुर के पहचान ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का है. इस मामले के सामने आने के बाद दोनों शिक्षिकाओं पर FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.


UP Strange Case : इस घटना के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गुरुवार की रात दो शिक्षिकाओं ने जिनके नाम मनोरमा मिश्रा और गोल्डी कटियार है उन्होंने ट्रांसफर रोकने के लिए अपनी ही छात्राओं को बंधक बना लिया. शिक्षिकाओं पर आरोप है कि वह प्रशासन पर दबाव बनाना चाहता था कि ट्रांसफर रोका जाए. इस बात की जानकारी जब अभिभावकों को मिली तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसी अभिभावक ने पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी छात्राओं को शिक्षिकाओं के कब्जे से छुड़ाया और उन्हें अभिभावकों को सौंप दिया.


UP Strange Case : दोनों शिक्षिकाओं पर आरोप है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए छात्राओं को प्रताड़ित किया है. अभिभावकों के भारी हंगामे के बीच पुलिस ने दोनों शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके ऊपर धारा 342, 504 और 336 के तहत केस दर्ज कर लिया. मामले को जानकारी देते हुए जिले के शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दबाव बनाने के लिए दो शिक्षिकाओं ने गलत तरीका अपनाया. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को सूचना दे दी थी और महिला थाने की पुलिस को बुला कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी शिक्षिकों की जरूरत नहीं जो सही और गलत के बीच में भी अंतर ना कर पाए.

Must Read : Urvashi Rautela ने ब्लैक कलर की छोटी ड्रेस में बिखेरा बोल्डनेस का जलवा

UP Strange Case : यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के साथ ही इंटरनेट पर भी काफी तूल पकड़ रहा है. इस मामले में पहले ही बीएसए ने जांच के आदेश दे दिए हैं और 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. विभाग का कहना है कि शिक्षकों का यह व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके सेवा अनुबंध को समाप्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं अभिभावक भी शिक्षिकाओं द्वारा उठाए गए इस कदम से खासे नाराज नजर आए और दोनों की गिरफ्तारी तक स्कूल के बाहर ही खड़े रहे.

Must Read : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के खिलाफ 15 रन से जीत दर्ज की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer