टीवी चैनल्स की अब खैर नही

Ministry Of Broadcasting

नई दिल्ली। भारत सरकार (Government of India) का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Broadcasting) अब टीवी चैनल्स के खिलाफ सख्त हो गया है. आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Broadcasting) ने एक एडवाइजरी जारी करी है जिसमे टीवी चैनल्स को दो टूक नसीहत दी गई है कि अगर कुछ भड़काऊ कंटेंट दिखाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी.

दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Broadcasting) टीवी चैनल्स पर डिबेट में भाषा और दंगो पर सम्प्रदायिक रिपोर्टिंग करने के कारण नाराज है और अब मंत्रालय ने चैनल्स को भड़काऊ और अमर्यादित कंटेंट ना परोसने की सलाह दी है.

 

रूस यूक्रेन युद्ध की रिपोर्टिंग पर नाराज मंत्रायल

इन दिनों रूस और यूक्रेन (Ukraine – Russia War) के बीच जारी युद्ध की भारतीय चैनल्स ने जिस तरह की रिपोर्टिंग की है उसे लेकर भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Broadcasting) नाराज दिखाई दे रहा है. मंत्रालय ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine – Russia War) पर चैनल्स के दावों को गलत बताया और कहा कि चैनल्स अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का गलत हवाला दे रहे है जिससे भारतीय मीडिया की छवि दिन ब दिन खराब हो रही है. इतना ही नही मंत्रायल ने आगे कहा कि बहुत से पत्रकार और न्यूज ऐंकर्स ने दर्शकों को भड़काने के उधेश्य से मनगढ़ंत और बढ़ चढ़कर बयान दिए है.

डिबेट की भाषा से भी मंत्रालय खफा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Broadcasting) भारतीय न्यूज़ चैनल पर चलने वाली पैनल डिबेट की भाषा को लेकर बेहद नाराज है . मंत्रालय ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि कुछ चैनल्स लगातार उकसाने और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. इस तरह की बातों का मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है और बड़े स्तर पर शांति भंग होती है.

Must Read: पैर के दिख रहा था आर-पार, मिसेज कपूर ने डाले ऐसे कपड़े…

इन सब बातों से नाराज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Broadcasting) ने आज शनिवार को न्यूज़ चैनल्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमे उन्हें भड़काई रिपोर्टिंग और अमर्यादित भाषा से बचने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer