एक नो बॉल की कीमत तुम क्या जानो…

RR VS DC Controversy :

RR VS DC Controversy : IPL 2022 में मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया मुकाबला काफी विवादित रहा. दरअसल, इस मैच में एक नो बॉल को लेकर इतना विवाद हुआ कि उसके बाद दिल्ली केपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) और असिस्टेंस कोच प्रवीण आमरे (Praveen Amre) आचार संहिता के उलंघन में लपेटे गए है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने स्तर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jose Butler) के धूम धड़ाके की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 223 रनों का बड़ा स्कोर दिया.


RR VS DC Controversy : जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने भी अंतिम ओवर तक अपना हुनर दिखाया लेकिन 207 रनों पर ब्रेक लग गए. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लास्ट ओवर में जीतने के लिए 36 रनों की जरूरत थी जो कि मुश्किल था लेकिन रोवमेन पावेल ने अच्छी कोशिश करते हुए शरुआती तीन गेंदों पर लंबे तीन छक्के जड़ते हुए दिल्ली की उम्मीदों के पंख लगा दिए.जैसे ही तीसरी गेंद पर छक्का लगा तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अचानक आग बबूला हो गए. अम्पायर ने उस गेंद को नो बॉल करार नही दिया.


RR VS DC Controversy : पंत अंपायर के डिसीजन से इतना चिढ़ गए कि उन्होंने अपने दोनों बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुलाने का इशारा कर दिया और टीम के असिस्टेंस कोच प्रवीण आमरे (Praveen Amre) को बल्लेबाजों को मैदान से वापस लाने के लिए भेज दिया. मैदान में इस घटनाक्रम पर दर्शकों ने भी ऊंची रहने वाली इस गेंद के नोबॉल नही दिये जाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और अंपायर के खिलाफ चीटर-चीटर के नारे लगाना शुरू कर दिया लेकिन पंत के इस व्यवहार को देखकर उन्हें इसकी सजा दे दी गई है.

Must Read : IAS Officer ने दिखाया बॉलीवुड एक्टरों को आईना…


RR VS DC Controversy : IPL फ्रेंचाइजी ने इस मामले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सहित शार्दूल ठाकुर (Shardual Thakur) और प्रवीण आमरे (Praveen Amre) को आचार संहिता का दोषी पाया है और उन पर जुर्माना लगाया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस गलत व्यवहार पर IPL ने मैच फीस के 100 % जुर्माने की सजा दी है वही शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को मैच फीस का 50 % जुर्माना भरना होगा इसके अलावा प्रवीण आमरे (Praveen Amre) पर एक मैच के प्रतिबंध के साथ ही मैच फीस का 100 % जुर्माना लगाया है.

Must Read : पैंट के दिख रहा था आर-पार, मिसेज कपूर ने डाले ऐसे कपड़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer