Kaif’s Hot Wife : एक समय में भारतीय टीम के सबसे अच्छे फील्डर माने जाने वाले मोहम्मद कैफ की छवि हमेशा एक सीधे-साधे व्यक्ति के रूप में रही है. मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह एक समय में अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे. कैफ की बल्लेबाजी के भी चाहने वालों की कमी नहीं थी और एक लंबे समय तक उन्होंने देश के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में राज किया. क्रिकेट छोड़ने के बाद भी के बतौर कोच अलग-अलग टीमों के साथ जुड़े रहे. इसके साथ ही टीवी में मैचों की कमेंट्री करते हुए भी कैफ नजर आते रहे. मोहम्मद कैफ हमेशा ही साधारण से कपड़ों में दिखे और एक सरल इंसान के रूप में अपनी छवि बरकरार रखी.
View this post on Instagram
Kaif’s Hot Wife : मोहम्मद कैफ की पत्नी पूजा उतनी साधारण नहीं है जितने उनके पति हैं. वो काफी बोल्ड हैं और काफी खूबसूरत नजर आती हैं. कैफ ने अपनी पत्नी पूजा यादव के जन्मदिन के मौके पर एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शेयर की गई इस तस्वीर में एक फिल्म के गाने की लाइनें भी लिखे हैं. जबकि पत्नी पूजा 41 वर्ष की हो गई है और उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ शानदार तरीके से जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. इस तस्वीर को दोनों के साथ जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
Kaif’s Hot Wife : कैफ और पूजा यादव की शादी 26 मार्च 2011 को हुई थी. जानकारी के अनुसार दोनों एक साथ करीब 4 साल तक वेट करते रहे जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. कैफ को जानने वाले बताते हैं कि शादी के समय मोहम्मद कैफ काफी दबाव में थे. यही कारण है कि उन्होंने अपनी शादी जल्दबाजी में की थी और परिवार के लोगों के साथ कुछ ही करीबी दोस्तों को बुलाया था. पूजा दिल्ली की नोएडा की रहने वाली है और वह खेल जगत की एक अच्छी पत्रकार रह चुकी हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
View this post on Instagram
Kaif’s Hot Wife : कैफ से शादी के बाद पूजा ने पत्रकारिता छोड़ दी और लाइम लाइट से काफी दूर हो गई. अब इसका फल का एक बेटा कबीर और एक बेटी है. शादी के इतने सालों के बाद भी दोनों के बीच में कभी कोई विवाद सामने नहीं आया. कुछ क्रिकेटरों का मानना है कि यह एक आदर्श विवाह है क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म के होने के बाद भी एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं. बता दें कि कैफ की पत्नी पूजा यादव अभी भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं.
Must Read : Urvashi Rautela ने ब्लैक कलर की छोटी ड्रेस में बिखेरा बोल्डनेस का जलवा
View this post on Instagram
Kaif’s Hot Wife : मोहम्मद कैफ के करियर की बात करें तो उन्होंने 13 टेस्ट मैच और 125 वनडे खेले हैं. इसके साथ ही उन्होंने IPL में भी 29 मैच खेले हैं. अभी मोहम्मद कैफ IPL 2022 में ही व्यस्त हैं. विक्रम एंट्री करने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के फील्डिंग कोच भी हैं. कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम में आज भी मोहम्मद के जैसा कोई और फील्डर नहीं है. कैफ के बारे में अक्सर कहा गया है कि वह बल्लेबाजी में भले 0 पर भी आउट हो जाते थे लेकिन अपने क्षेत्ररक्षण से 15 से 20 रन बचा देते थे.
Must Read : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के खिलाफ 15 रन से जीत दर्ज की