IAS Officer ने दिखाया बॉलीवुड एक्टरों को आईना…

IAS Officer Bollywood

IAS Officer Bollywood : पिछले कुछ महीनों से लगातार सोशल मीडिया में एक बात की चर्चा जोरों पर हो रही है. लोग लगातार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं द्वारा पान मसाले और गुटखे के विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं. इन विज्ञापनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आते हैं जिनमें महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे सीनियर कलाकारों का नाम भी शामिल है. हाल में अक्षय कुमार पर एक गुटखा ब्रांड का विज्ञापन करने पर काफी बवाल हुआ था. जिसके बाद खिलाड़ी कुमार ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा था कि मुझसे गलती हो गई. अब एक IAS ऑफिसर ने भी इन नायकों को आइना दिखाने का काम किया है.


IAS Officer Bollywood : दरअसल, छत्तीसगढ़ के एक आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज को दिखाया है जिसका पिल्लर तंबाकू और पान मसाले के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. अधिकारी ने तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए यह भी लिखा है कि गुटखा के पीक के कारण कोलकाता का यह मशहूर प्रेज 70 साल पुराना ब्रिज लग रहा है. उन्होंने लिखा कि गुटखा खाने वालों के कारण अब हावड़ा ब्रिज के खतरे में है.

IAS Officer Bollywood : IAS ऑफिसर का नाम अवनीश शरण है और इससे जुड़ी एक और मजेदार बात है. उन्होंने अपने इस ट्वीट को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान को भी टैग किया है. इसका मतलब साफ है कि आई एस ऑफिसर महानायक के द्वारा किए जा रहे हैं गुटखे के विज्ञापन से खुश नहीं है. ऐसे में लोग आईएएस ऑफिसर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इन लोगों को सिर्फ पैसों से मतलब होता है और किसी चीज से नहीं.

Must Read : Urvashi Rautela ने ब्लैक कलर की छोटी ड्रेस में बिखेरा बोल्डनेस का जलवा

IAS Officer Bollywood : बता दें कि कई ऐसा भी सेलिब्रिटीज हैं जो नशे से जुड़े किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं करते. इसमें सबसे पहला नाम क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आता है. उन्होंने अपने इतने बड़े कैरियर में कभी भी शराब या फिर किसी भी नशे की चीजों से जुड़ा विज्ञापन नहीं किया. यही कारण है कि आज कि सचिन तेंदुलकर विज्ञापन के वर्ल्ड में एक अलग स्थान रखते हैं. कुछ दिनों पहले गोवा की एक कंपनी ने अपने गैंबलिंग कंपनी के लिए सचिन तेंदुलकर की फोटो का इस्तेमाल किया था. मामले की जानकारी जब सचिन को हुई तो उन्होंने कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था.

Must Read : Kiara Advani के सईया जी ने आज उनसे ब्रेकअप कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer