कौवे के साथ हुई दोस्ती, साथ मिलकर ‘कश’…

Thirsty Crow :

Thirsty Crow : आपने भी इंसानों और जानवरों के बीच की दोस्ती के कई किस्से कहानियां सुने होंगे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में इस तरह की फिल्मों का चलन काफी पुराना है और यह ट्रेंड काफी हिट भी रहा है. लेकिन आज हम आपको जो बताने वाले हैं वह आपने कभी नहीं सुना होगा. इन दिनों दुनिया भर में 1 लड़के और कौवे की दोस्ती खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां आपने ठीक सुना एक आदमी और कौवा काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. अब आपको और भी ज्यादा आश्चर्य यह सुनकर लगेगा कि दोनों की दोस्ती के पीछे का कारण एक सिगरेट है. अब इन दोनों की कहानी पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.

Thirsty Crow :
Image Source : Social Media

Thirsty Crow : कोरोना महामारी के दौरान इंग्लैंड में भी लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस 37 वर्ष के पीट नाम का आदमी बाहर नहीं निकल पाता था और सिगरेट पीने के लिए अपने बगीचे में बैठ जाता. उसे सिगरेट पीता देख एक कौवा रहता था और जब वह सिगरेट वहां फेंक देता तो अपने चोट से सिगरेट का कश लगाने लगता. पीट का कहना है कि शुरुआत में तो उसे लगा कि यह सब कुछ एक इत्तेफाक है. लेकिन फिर रोज वह कौवा वहां आने लगा और दोनों साथ मिलकर सिगरेट इंजॉय करने लगे. यह सिलसिला लंबे समय तक चला.

Thirsty Crow :
File Photo

Thirsty Crow : पीट का कहना है कि उसने उस कौवे का नाम क्रैग रखा था. शुरुआत में तो उसने पीट के फेंके हुए सिगरेट मुंह में लेना शुरू किया. लेकिन जैसे जैसे वह रोज वहां सिगरेट पीता तो क्रैग रोज उनके पास आकर बैठने लगा. दोनों के बीच एक दोस्ती जैसा रिश्ता बन गया. कुछ दिनों बाद क्रैग पीट के मुंह से सिगरेट के लेता और काश लगाने लगता. पीट का कहना है कि क्रैग कहीं से भी आधी जली हुआ सिगरेट उठाकर ले आता. वह इसे पीट के सामने एक गिफ्ट के जैसे रखता था.

Must Read : Janhvi Kapoor दुल्हन के लिबास में बनी रॉयल राजकुमारी

Thirsty Crow : पीट के पास अब क्रैग की यादें ही शेष रह गई है क्योंकि अब वह नहीं आता. पीट का कहना है कि पिछले कई महीनों से बगीचे में बैठकर अपने दोस्त क्रैग का इंतजार सिगरेट लेकर करता है लेकिन बात नहीं पहुंचता. पीट का कहना है कि उसे अब अकेले सिगरेट पीने में मजा नहीं आता और वह सिगरेट जरूर रखता है लेकिन अपने दोस्त के लिए. क्रैग का कहना है कि पिछले 2 महीने से उसने सिगरेट का एक भी काश नहीं लिया क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ बैठकर भी सिगरेट पीना चाहता है.

Must Read : करण जौहर का सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना चाहते है Ranbir-Alia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer