पठान के मुल्क महान ‘लेकिन’… पर मिश्रा जी का करारा जवाब…

Pathan Vs Mishraji :

Pathan Vs Mishraji : देश में हर कहीं संप्रदायिक माहौल खराब हो रखा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दंगे के बाद सोशल मीडिया में भी लोग एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज भी अब इस मैदान में आ गए हैं. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर इरफान पठान ने शुक्रवार की सुबह 5:22 पर रिपीट किया था. इसके बाद लोगों ने पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि पठान ने अपने ट्वीट पर किसी का भी नाम नहीं लिया था और ना ही किसी भी व्यक्ति को टैग किया था. इसके बाद भी इस ट्वीट को सांप्रदायिक मान लिया गया और लोगों ने पठान की जमकर क्लास लगा दी.

Pathan Vs Mishraji : इरफान पठान ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि मेरे देश मेरे मुल्क के पास सबसे महान देश बनने की पूरी संभावनाएं हैं लेकिन…पठान ने अपना स्वीट पूरा नहीं किया था और लेकिन पर ही छोड़ दिया था. इसके बाद पठान पर सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने शुक्रवार को किए गए इस पीठ पर नाराजगी जताई और कहा कि जुम्मा के मौके पर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. वहीं कुछ लोगों ने इसे दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा से जोड़कर देखा और प्रतिक्रिया दी.

Pathan Vs Mishraji : पठान के ट्वीट के बाद भारतीय टीम के ही पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने दोपहर के 12: 38 मिनट पर किया जबकि पठान ने सुबह 5:22 में किया था. अमित मिश्रा ने लिखा कि मेरा देश मेरा खूबसूरत देश इसके पास दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बनने की संभावना है…. लेकिन सब कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिस पर अमल किया जाना चाहिए. यह स्पष्ट कर दें कि अमित मिश्रा ने ना तो इरफान पठान का नाम लिया ना ही उन्हें टैग किया. इसके बाद भी अमित मिश्रा के ट्वीट को पठान के ट्वीट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

Must Read : Janhvi Kapoor दुल्हन के लिबास में बनी रॉयल राजकुमारी


Pathan Vs Mishraji : बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों में काफी अच्छी दोस्ती रही है और दोनों ने साथ में भारत के लिए काफी क्रिकेट भी खेला है. इसमें कोई शक नहीं है कि इरफान पठान के ट्वीट का जवाब ही अमित मिश्रा ने दिया है. लेकिन दोनों ने एक दूसरे का नाम नहीं लिया, इसके पीछे का कारण दोनों के अच्छे रिश्ते हो सकते हैं. यहां यह भी बता दें कि इरफान पठान गुजरात से नाता रखते हैं वही अमित मिश्रा दिल्ली के रहने वाले हैं जहां हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हिंसा की घटना हुई थी. दोनों ही खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इसके बाद भी उनके चाहने वालों की कोई नहीं है.

Must Read : करण जौहर का सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना चाहते है Ranbir-Alia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer