Sex से ज्यादा रिलेशनशिप में जरूरी है Kiss…

Kiss Is Important : किसी भी रिलेशनशिप के लिए किस करना कितना जरूरी है यह तो सबको पता है. लेकिन यह बात ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगी कि किस करने के और भी कई फायदे होते हैं. आपने किस के कई फायदे पढ़े होंगे लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं वह आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. एक डेंटिस्ट ने दावा किया है कि स्मूच करने से कई तरह के फायदे होते हैं इससे सलाइवा का प्रोडक्शन होता है जिससे मुंह में सड़न पैदा करने वाले बैक्टीरिया भी मर जाते हैं. इतना ही नहीं डेंटिस्ट ने ये भी बताया है कि दिन में कम से कम एक बार 4 मिनट तक किस जरूर करना चाहिए.

Kiss Is Important :
Image Source : BBC

Kiss Is Important : इस बारे में बताते हुए धन टेस्ट डॉक्टर खालिद कसम का कहना है कि दिन में एक बार कम से कम 4 मिनट किस करना काफी फायदेमंद होता है. वह बताते हैं कि इससे आपके मुंह में ज्यादा लार बनती है और लार आपके दांतो पर बैठे ऐसी के प्रभाव को कम कर देती है. दातों पर एसिड की परत ना बनने का सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि इससे दांत सड़ने के चांसेस में काफी कमी आ जाती है. इसके साथ ही किस करने से ओरल प्लाक वाले बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं और आपको एक ताजा तरीन शुरुआत मिलती है.

Kiss Is Important :
Image Source : Social Media

Kiss Is Important : डेंटिस्ट का कहना है कि प्रतिदिन केस करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इससे ताजा सांसे मिलती है. इसके अलावा जब आप अपने पार्टनर को स्मूच करते हैं तो आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. हेलो किसके लिए यह जरूरी है कि आपके पार्टनर का भी इम्यून सिस्टम अच्छा हो. इसके साथ ही दोनों समय समय पर ठीक से अपने मुंह की सफाई किया करते हों. लेटेस्ट का कहना है कि किस करने से लव हार्मोन भी पैदा होता है और इसके साथ ही चेहरे के मसल्स की गई एक्सरसाइज होती है जिससे चेहरा जवान दिखता है. डॉक्टर का कहना है कि कोई जरूरी नहीं है कि आप स्मूच करें लेकिन आपको कम से कम अपने पार्टनर या बच्चों को माथे पर किस जरूर करना चाहिए.

Must Read : Emotional हो गईं Swara Bhaskar, ट्वीट कर कही ये बात…

Kiss Is Important :
Image Source : ifairer.com

Kiss Is Important : जब हमने किस कितने फायदे बताती हैं तो आइए जानते हैं कि इसके नुकसान क्या हो सकते हैं. डेंटिस्ट ने साफ तौर पर कहा है कि यदि आपके पार्टनर को सर्दी जुकाम हो तो आपको इससे परहेज करना चाहिए. साथ ही वे कहते हैं कि दोनों में से एक को भी यदि डेंटल प्रॉब्लम हो तो किस करना फायदे की जगह नुकसान वाला सौदा साबित हो सकता है. इसलिए उनका कहना है कि किस करने के लिए दोनों का पूरी तरह स्वस्थ होना जरूरी है. सब कुछ सामान्य हो तो फिर कपल को दिन में कम से कम 4 मिनट किस जरूर करना चाहिए.

Must Read : डीप नैक रिवीलिंग ड्रेस में Palak Tiwari का सिजलिंग लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer