Emotional हो गईं Swara Bhaskar, ट्वीट कर कही ये बात…

Emotinal Swara :

मुंबई | Emotinal Swara : ऐसे कई फिल्में होती हैं जो लोगों के साथ ही कलाकारों के भी काफी करीब होती हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे सह-कलाकार या फिर निर्देशक या फिर कहानी… ऐसे ही एक सुपरहिट फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी खासा पसंद है. स्वरा ने शुक्रवार को अपनी 2016 की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने इस संबध में ट्वीट करते हुए कहा कि यह फिल्म एक ‘रत्न’ थी जिसने उनके जीवन और करियर को बदल दिया. बता दें कि स्वरा की इस फिल्म को आनंद एल राय द्वारा निर्मित और अश्विनी अय्यर तिवारी ने निर्दशित किया था.

Emotinal Swara : फिल्म में, स्वरा भास्कर की अहम भूमिका थी और लोगों ने उनके काम की खुब सराहना की थी. स्वरा ने इस फिल्म में एक बेटी की मां की भूमिका निभाई थी, जो अपनी इकलौती बेटी को शिक्षित करने का सपना देखती है. बेटी को पढ़ाने के लिए वह खुद भी स्कूल में एडमिशन ले लेती है. बाद में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए स्कूल में अपना नामांकन करवा लेती हैं. फिल्म की कहानी काफी भावुक करने वाली थी और इसे जमकर सराहा गया था.


Emotinal Swara : 34 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा कि निल बटे सन्नाटा’ ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया. ‘इस रत्न के छह साल, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी! एक ऐसी भूमिका के लिए जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया. ये ऐसी फिल्में और हिस्सें हैं जो आपको सौभाग्यशाली महसूस कराते हैं और उन सभी कठिन, संघर्षपूर्ण दिनों को सार्थक बनाते हैं. चंदा के लिए अश्विनी अय्यर और मुकेश छाबड़ा को धन्यवाद. बता दें कि फिल्म में स्वरा के कैरेक्टर का नाम चंदा था.

Must Read : पठान के मुल्क महान ‘लेकिन’… पर मिश्रा जी का करारा जवाब…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)


Emotinal Swara : स्वरा के ट्वीट पर जवाब देते हुए फिल्म के निर्देशक राय ने भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस रत्न पर बहुत गर्व है. इस भावपूर्ण अनुभव के लिए स्वरा भास्कर और अश्विनी अय्यर को धन्यवाद. भास्कर के अलावा, फिल्म में रत्ना पाठक शाह और पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. फिल्म को आज भी बच्चों के साथ बड़े देखकर काफी खुश होते हैं और इससे जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा लेते हैं.

Must Read : Sonakshi Sinha का प्रकृति के साथ सौंदर्य रूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer