IPL 2022 : MI के पास है बुमराह जैसा एक और…

MI Bumrah Arjun :

MI Bumrah Arjun : IPL 2022 लगभग अपने मध्यांतर तक पहुंच गया है और लोगों को खूब रोमांचित कर रहा है. MI के लिए इस बार का IPL कुछ खास नहीं रहा है. MI ने अपने 6 मैचों में में से सभी मैच गवां दिए हैं. ऐसे में अब वापसी लगभग नामुमकिन हो गई है. कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम पहले जितनी मजबूत नहीं रही है यही कारण है हाल है. वहीं कुछ लोग ईशान किशन पर जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने की भी बात कर रहे हैं.

MI Bumrah Arjun : बुमराह जैसे सटीक गेंदबाज होने के बाद भी मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को कमजोर आंका जा रहा है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की बल्लेबाजी के प्रैक्टिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशान किशन प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुरी तरह से यॉर्कर पर गोल्ड होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह गेंदबाज बुमराह नहीं कोई और है.

MI Bumrah Arjun : प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन को चारों खाने चित करने वाले इस गेंदबाज का नाम अर्जुन तेंदुलकर है. जी हां, हम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में ही बात कर रहे हैं. वे एक ऑलराउंडर है और MI की टीम में मौजूद हैं. प्रैक्टिस के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने एक शानदार गेंद फेंके जिसमें इशान किशन चारों खाने चित हो गए. कई दिग्गजों का मानना है की अर्जुन को इस बार खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि मौजीदा टीम लगभग बाहर हो चुकी है.

Must Read : Koo App पर करें ‘भारत की आध्यात्मिक यात्रा’, मंदिरों और भक्तों को डिजिटली जोड़ने का प्रयास…

MI Bumrah Arjun : यहां बता दें कि मुंबई के अपने छठवें मैच हारने के बाद ट्विटर पर तेजी से अर्जुन तेंदुलकर ट्रेंड भी कर रहा था. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार वे अर्जुन को खेलते हुए देख सकेंगे. हालांंकि इस बात पर अभी भी संदेह है क्यों कि MI अभी भी अपना पूरा जोर लगा रही है. हालांकि गेंदबाजी एक मात्र कारण नहीं है जिसके कारण MI का ये हाल हुआ है. इसके पीछे का कारण कमजोर गेंदबाजी भी है.

Must Read : Love Marriage Tips : ये करें तब ही, शुभ-मंगल और सावधान विवाह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer