ये करें तब ही, शुभ-मंगल और सावधान विवाह…

Love Marriage Tips : पति पत्नी के रिश्ते में छोटी से छोटी बात का भी एक दूसरे का ख्याल करना पड़ता है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि जिस रिश्ते में राई का पहाड़ बनने में समय नहीं लगता. यदि कोई भी बात बड़ी होने लगे तो फिर दोनों को ही समझदार रखनी पड़ती है, नहीं तो रिश्ता टूटने में समय नहीं लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खासकर लव मैरिज में वह कौन सी बातें हैं जिसका लड़कों को खास ख्याल रखना चाहिए. हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि आज के समय में जितने लव मैरेज होते हैं उतने ही ज्यादा डाइवोर्स के केस भी सामने आने लगे हैं. यदि आप भी लव मैरिज करने की सोच रहे हैं तो आप भी यह लेख जरूर पूरा पढ़ें.

Love Marriage Tips :
Image Source : Telangana News

Love Marriage Tips : लव मैरेज शादी के बाद सबसे जरूरी है कि आपको अपने पार्टनर से ज्यादा बदलाव या फिर परिवर्तन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसी उम्मीद रखेंगे तो आपको तकलीफ होगी इसके साथ ही आपके पार्टनर को भी. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि लव मैरिज शादी में युवक और युवती एक दूसरे को पहले से जानते हैं. ऐसे में शादी के बाद परिवार वालों के दबाव में लड़का, लड़की के पहले की तरह परेशानी से असहज महसूस करता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को वैसे ही एक्सेप्ट करें जैसा वह पहले था.

Love Marriage Tips :
Image Source : Social Media

Love Marriage Tips : लव मैरिज शादी में दूसरी सबसे बड़ी परेशानी आपसी झगड़े को लेकर होती है. अक्सर देखा जाता है कि कपल में जब झगड़ा होता है तो लड़की तुरंत अपने मायके जाने की जिद करने लगती है. ऐसे में लड़की को चाहिए कि बात को रफा-दफा कर अपनी पत्नी को मना ले. क्योंकि यदि वह माइके जाएगी तो रिश्ता और खराब ही होगा. ऐसे भी कहा जाता है कि पति पत्नी के रिश्ते के बीच जब भी कोई दूसरा आता है तो रिश्ते में खटास ही बढ़ती है. ऐसे में युवक को कोशिश करनी चाहिए कि झगड़ा होना और अगर वह भी जाए तो अपने प्यार के सामने झुकने में शर्म नहीं होनी चाहिए.

Love Marriage Tips :
Image Source : Soicial Media

Love Marriage Tips : लव मैरिज कपल में सबसे ज्यादा परेशानी इस बात को देखने को भी मिलती है कि दोनों अपने करियर को लेकर ज्यादा ओरियंटेड होते हैं. इस कारण जब शादी होती है तो आमतौर पर करता अपने परिवार वालों के दबाव में लड़की पर बच्चों के लिए दबाव बनाता है. इससे भी रिश्तों में खटास आती है. इसलिए अच्छा ये होगा कि शादी के पहले ही संबंध में बातें स्पष्ट कर ली जाएं. इससे दोनों को फायदा होगा और परिवार वालों को दोनों की मानसिक स्थिति का साफ साफ पता चल जाएगा.

Must Read : सिब्बल ने कहा- बुलडोजर से तोड़-फोड़ रोकें, SC बोला हो नहीं सकता…

Love Marriage Tips : अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर हम एक अच्छी लव मैरेज लाइफ के लिए सभी सलाह लड़के को ही क्यों दे रहे हैं. इसके पीछे का भी एक कारण है, जब कोई लड़की आपके प्यार में अपने मां बाप को छोड़कर एक तरह से बगावत कर आती है तो उसे आपसे काफी उम्मीद होती है. इसलिए आपको चाहिए कि आप किसी भी कीमत पर उसका ख्याल रखें. किसी के लिए भी अपने मां-बाप को छोड़ना आसान नहीं होता और अगर कोई आपके लिए इतना कुछ कर कर आ रहा है तो थोड़ा झुकना बुरा नहीं है.

Must Read :पहली बार भारत आते ही बोरिस जॉनसन को भाया बुलडोजर, लेकिन क्यों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer