Cute Or Sexy : Ananya Pandey अब बनना चाहती हैं बोल्ड…

Cute Or Sexy :

Cute Or Sexy : बॉलीवुड की कई ऐसी ऐसी है जो अपनी सिर्फ अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इनमें श्रद्धा कपूर से लेकर जेनिलिया डिसूजा का भी नाम आता है. अनन्या भी उन एक्ट्रेसेज में से ही एक हैं. जब अनन्या पांडे ने फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब लोगों को लगा था कि श्रद्धा कपूर के बाद एक और क्यूट एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. अगर अंतिम कुछ फिल्मों और सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की लेटेस्ट तस्वीरों पर नजर डाले तो वह कहीं से भी क्यूट नजर नहीं आती. हालांकि वो इन तस्वीरों में जबरदस्त सेक्सी जरूर दिखती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)


Cute Or Sexy : तस्वीरों को देखकर आप को साफ समझ आ जाएगा कि अनन्या के क्यूटनेस की जगह बोल्डनेस से ने ले ली है. हाल में दीपिका पादुकोण और अनन्या की एक फिल्म गहराइयों मैं अपने कंटेंट और सेक्सुअल सींस को लेकर खासा सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म में अनन्या भी काफी बोल्ड नजर आई थी और मैंने खुलकर छोटे कपड़े पहने थे और किसिंग सीन देने से परहेज नहीं किया था. आप किसी प्रोग्राम में भी अनन्या जब नजर आती हैं तो उनके कपड़ों से ये बात साफ हो जाती है की वो काफी बोल्ड हो गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

Cute Or Sexy : अब अनन्या एक नई ग्लैमर आईकॉन बन गई हैं और लोग उन्हें खासा पसंद भी करते हैं. उन्हें क्यूट से बोल्ड बनने में महज 2 साल लगे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी दोनों छवि को इंज्वाय किया है. हालांकि इसके पहले भी अन्नया बोल्ड फोटोज शेयर करती रही हैं. लेकिन फिर भी वे इन दिनों जिस तरह के कपड़ों में अपनी तस्वीरें डाल रही हैं उससे साफ है कि अन्नया को अपना हॉट अंदाज पसंद आ रहा है. इसलिए वे अपनी बिकनी तस्वीर शेयर करने से भी नहीं घबरा रही हैं.

Must Read : Koo App पर करें ‘भारत की आध्यात्मिक यात्रा’, मंदिरों और भक्तों को डिजिटली जोड़ने का प्रयास…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)


Cute Or Sexy : बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से खासकर अनन्या में यह बदलाव देखने को मिला है. उनके फैंस को ये बदलाव काफी पसंद भी आ रहा है. हालांकि ड्रग्स में नाम आने के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना भी पड़ा था. लेकिन अब वो इससे उबर चुकी हैं और लगातार काम कर अपनी बुरी यादों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं.

Must Read :  Love Marriage Tips : ये करें तब ही, शुभ-मंगल और सावधान विवाह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer