नई दिल्ली। Bulldozer Boris Johnson : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ बुलडोजर का हो हल्ला अब पूरे देश में फैल गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को तो बुलडोजर जय बाबा कहकर पुकारा जाने लगा था. यूपी के बाद ये मध्य प्रदेश में भी चर्चा का विषय बना. वाया मध्य प्रदेश बुलडोजर दिल्ली तक भी पहुंचा और जहांगीरपुरी हिंसा के बाद काफी चर्चा में रहा. अब ताजा मामला ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से जुड़ा है. उन पर भी बुलडोजर का खुमार चढ़ गया और वह खुद को रोक नहीं सके.
Bulldozer Boris Johnson : बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस अपने दो दिवसीय भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे और काफी समय बताया. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वह अपने पहला दिन गुजरात में हीं बीताने वाले हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री का शुक्रवार को दिल्ली में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी से भी बोरिस की मुलाकात होगी और यह मुलाकात हैदराबाद हाउस में निर्धारित की गई है. बोरिस के द्वारा अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एक और जहां यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण दुनिया के सभी देश बैठे हुए हैं वहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का यहां आना काफी अहम है.
#WATCH UK PM Boris Johnson along with Gujarat CM Bhupendra Patel visits JCB factory at Halol GIDC, Panchmahal in Gujarat
(Source: UK Pool) pic.twitter.com/Wki9PKAsDA
— ANI (@ANI) April 21, 2022
Bulldozer Boris Johnson : बोरिस के दौरे की अबतक की सबसे खास बात यह रही है कि उन्होंने बुलडोजर में चढ़कर तस्वीर खिंचवाई है. उनकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे एक बुलडोजर में पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके पहले साबरमती आश्रम में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने चरखा भी चलाया. लेकिन बुलडोजर वाली तस्वीर खासकर वायरल हो रही है क्योंकि हाल के दिनों में भारत की राजनीति में बुलडोजर ने खासा सुर्खियां बटोरी हैं. लोग इस तस्वीर पर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है. वही कुछ लोगों का ये भी कहना है कि बोरिस से भी भाजपा अपना प्रचार कर रही है.
Must Read : Janhvi Kapoor का ब्लैक स्लिप ड्रेस में बोल्ड अवतार
Bulldozer Boris Johnson : कई राजनीतिक जानकारों की माने तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी सत्ता बचाने के लिए भारत पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में पार्टी करने के कारण वे काफी विवादों में हैं और विपक्ष के साथ ही उनके साथी भी इस बात से नाराज हैं. कई लोगों का मानना है कि उनकी सरकार कभी भी गिर सकती है लेकिन उन्होंने खुद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. बोरिस का ये यह पहला भारत का दौरा है और वह अपनी छवि सुधारने के लिए ही भारत आए हैं. ब्रिटेन में भारतीयों की कोई कमी नहीं है ऐसे में वे चाहते हैं कि यहां का दौरा जब वह खत्म करके आए तो लोगों के दिमाग में उनकी एक नई छवि रहे. बता दें कि इसके पहले 26 जनवरी 2021 को भी बोरिस जॉनसन भारत आने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह दौरा टाल दिया गया.
Must Read :कोरोना के नए मामलों में आई एक चौथाई कमी…