नई दिल्ली | Corona Relief WHO: WHO लगातार दुनिया को कोरोना से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी साझा करता रहता है. हालांकि पिछले कुछ सालों में हर बार WHO से बुरी या डराने वाली ही खबर सामने आई है. हालांकि इस बार सामने आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कोविड-19 के नए मामलों में पिछले सप्ताह लगभग एक चौथाई की कमी दर्ज की गई. मार्च के अंत से मामलों में लगातार गिरावट जारी है.या एक राहत वाली बात है. जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि 11 से 17 अप्रैल के बीच करीब 55.9 लाख मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 24 प्रतिशत कम हैं.
Corona Relief WHO: सबसे बडी राहत वाली बात ये है कि मौत के 18,215 मामले सामने आए, जिनमें भी 21 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. WHO ने कहा है कि हर क्षेत्र में नए मामलों में गिरावट आई है, हालांकि अमेरिका में केवल दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. रिपोर्ट बुधवार देर रात की थी, जो बृहस्पतिवार को पत्रकारों को भेजी गई. एजेंसी ने कहा कि इन बदलावों पर सोच-समझकर विचार करना चाहिए, क्योंकि कई देश कोविड-19 जांच से जुड़ी अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप जांच कम होने की वजह से संक्रमण के मामले भी कम सामने आ रहे हैं.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/z5OqMCQlNP pic.twitter.com/VQSGKbV1jX
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 21, 2022
Corona Relief WHO: WHO ने बताया कि पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया में सर्वाधिक 9,72,000 से अधिक मामले सामने आए. इसके बाद, फ्रांस में 8,27,000 से अधिक और जर्मनी 7,69,000 से अधिक मामले सामने आए. संक्रमण से मौत के सर्वाधिक 3,076 मामले अमेरिका में सामने आए. इसके बाद, रूस में 1,784 और दक्षिण कोरिया में मौत के 1,671 मामले सामने आए.
Must Read :Mumbai Indians के पास एक नहीं दो है बुमराह…
Corona Relief WHO: रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 50.2 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से करीब 62 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में नए मामले जरूर तेजी से बड़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यै है कि संक्रमित मरीजों उतनी ही तेजी के साथ कम भी हो रहे हैं. हालांकि सरकार लगातार कोरोना को लेकर सचेत है और जरूरी कदम उठा रही है.
Must Read :ब्लैक साड़ी पहन संध्या बींदणी हो गयी पहले से हॉट, देखें…