टीना आज बनेंगी प्रदीप की दुल्हन

Tina Dabi

जयपुर। आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) आज जयपुर के प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर में शादी रचाएंगी.जयपुर के एक होटल में शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई है और मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.इस शादी में ब्यूरोक्रेसी से लेकर राजनीति के बड़े लोग भी शामिल होंगे.

जयपुर के हॉलिडे इन होटल में होने वाली इस खास शादी के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है. टीना (Tina Dabi) के मंगेतर प्रदीप मराठी परिवार से आते है ऐसे में उम्मीद है कि यह शादी मराठी रीति रिवाज से सम्पन्न होने वाली है. मेहमानों की लिस्ट में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश सहित दिल्ली तक से गेस्ट इस शादी के शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सहित कई बड़े नेता भी इस शादी में शिरकत करेंगे.

 

टीना की यह दूसरी शादी

आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) की प्रदीप गवांडे के साथ यह दूसरी शादी है इससे पहले टीना (Tina Dabi) अपने बेच के आईएएस अतहर आमिर के साथ शादी कर चुकी है जिनसे टीना का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद टीना ने पिछले दिनों अपने सीनियर आईएएस प्रदीप गवांडे से सगाई कर ली थी और आज जयपुर में शादी करने जा रही है.

Must Read :गोल्डन डक के शिकार Virat Kohli क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

प्रदीप के करीब आने के बाद सोशल मीडिया से दूर हुई टीना

टीना डाबी (Tina Dabi) ने प्रदीप गवांडे से सगाई करने के बाद अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट कर दिए थे. प्रदीप से सगाई के बाद टीना की ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर खिंचाई करना शुरू कर दिया था जिसके बाद टीना ने अपने सारे सोशल एकाउंट डिलीट कर दिए थे.

टीना और प्रदीप में उम्र का है काफी फासला

टीना डाबी (Tina Dabi) के मंगेतर प्रदीप गवांडे उनसे उम्र में काफी बड़े है और सर्विस में भी सीनियर है. ऐसे में लोगो ने प्रदीप से शादी करने को लेकर टीना डाबी की सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली थी. इन सबसे परेशान होकर टीना ने प्रदीप को लेकर अपनी राय भी लगी. टीना ने बताया कि उन्हें प्रदीप के अंदर सबसे अच्छी उनकी ईमानदारी लगती है.

Must Read :रात के अंधेरे में बैकलेस लुक में नजर आई मलाइका, एक गांठ नहीं होती तो..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer