Revange Politics : सरकार बनने के बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग करना आज के समय में आम राजनीति हो गई है. केंद्र सरकार पर इस तरह के आरोप लगते हैं कि चुनाव के समय एजेंसियों का प्रयोग कर विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है. अब कुछ इसी तरह के आरोप आम आदमी पार्टी पर भी लग रहे हैं. ताजा मामला आप और पंजाब सरकार से जुड़ा हुआ है. पंजाब की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने साथी कुमार विश्वास पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कुमार विश्वास पर कार्रवाई की जा रही है कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर भी पंजाब पुलिस ने नोटिस दिया है.
पंजाब पुलिस घर की दीवार पर नोटिस चिपका कर गई है और जाते जाते #AAP की @BhagwantMann सरकार की ओर से धमकी भी देकर गई है कि अगर 26 अप्रेल को थाने में पेश नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा.
कॉंग्रेस की यह गांधी वादी सिपाही बड़े संधियों से नहीं डरी, छोटे संघी की तो बात ही छोड़ दो.@INCIndia https://t.co/ZdUhACh1qW pic.twitter.com/XwhyGVs3FQ— Alka Lamba (@LambaAlka) April 20, 2022
Revange Politics : अलका लांबा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि पंजाब पुलिस उन्हें घर आकर नोटिस दे गई है. हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें किन धाराओं के तहत नोटिस भेजा गया है. यह बता दें कि कुमार विश्वास की ही तरह अलका लांबा भी पहले AAP पार्टी की ही सदस्य थी. वह चांदनी चौक से आप की विधायक भी रह चुकी हैं लेकिन चुनाव के पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद से वह लगातार पार्टी के खिलाफ बोलती रही है और उन्होंने बाद में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. अलका लांबा के साथ ही अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी कुमार विश्वास को भी नोटिस भेजा गया है.
समय की आहटें सुनिए और निश्चित रहिए❤️🙏
“जौं मैं राम त कुल सहित कहिहि दसानन आइ॥”
🇮🇳💪🏼👍 https://t.co/UD4aeLYSU4— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2022
Revange Politics : कुमार विश्वास के खिलाफ धारा 153, 153 ए,508 और IPC की अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विश्वास के खिलाफ पंजाब के रूप नगर सदर थाना में दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद पहुंच कर कुमार विश्वास के घर सम्मान दिया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी के समर्थन में गांव में घूम रहे थे तब कुछ लोगों ने मास्क पहनकर उन्हें खालिस्तानी बताया. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह सब तब शुरू हुआ जब कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया था.
बदले की राजनीति ने ही देश का कबाड़ा किया है ?
कुमार विश्वास के बाद अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस
– https://t.co/0BMzLKmzfj via @SatyaHindi
— ashutosh (@ashutosh83B) April 20, 2022
Must Read : Loudspeaker Controversy : योगी की अपील का असर, मथुरा में बंद हुए लाउडस्पीकर…
Revange Politics : बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने समय कहा था कि एक बार केजरीवाल ने उन्हें बताया था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर स्वतंत्र खालिस्तान के प्रधानमंत्री. केजरीवाल के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद खुद केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को आतंकवादी बताया था. केजरीवाल ने कहा था कि झूठों की एक फौज तैयार कर ली गई है लेकिन इसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. अब जब चुनाव संपन्न हो गए हैं तो आप सरकार चुन-चुन कर बदले की कार्रवाई कर रही है.
Must Read : जब अभिषेक बच्चन ने Aishwarya Rai को किया था नकली डायमंड रिंग से प्रपोज़