गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अक्सर अपने दिलफेंक अंदाज और वाकपटुता के लिए जाने जाते है. बतौर प्रधानमंत्री विश्व स्तर के सम्मेलनों में मोदी (Narendra Modi) ने अपनी वाकपटुता और मजाकिया स्वभाव को काफी बार प्रदर्शित किया है. चाहे अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बराक कहना हो या फिर अब डब्ल्यूएचओ (WHO) के निदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस को तुलसी भाई कहना. ऐसे अनेक मौकों पर मोदी (Narendra Modi) का गुजराती प्रेम भी अक्सर झलक ही जाता है.
तुलसी भाई को पूंछा केम छो फिर क्या कहा तुलसी भाई ने
आज मौका था गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ (WHO) के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के उद्घाटन का और इस मौके पर डब्ल्यूएचओ (WHO) के निदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने एक साथ मंच शेयर किया. टेड्रॉस ने उद्घाटन समारोह में बोलते हुए अपने भाषण की शुरुआत गुजराती से करी और गुजराती लोगो से पूंछ लिया कि केम छो. जब इसका जवाब गुजरातियों ने मजा मा छो कहकर दिया तो डब्ल्यूएचओ (WHO) चीफ पर गुजराती रंग अच्छे से चढ़ गया. टेड्रॉस को इस तरह गुजराती में बोलते देख मोदी (Narendra Modi) भी उनसे प्रभावित हुए बिना नही रह पाए और तालियां बजाने लगे. इसके बाद मोदी ने टेड्रॉस को नया गुजराती नाम दे दिया तुलसी भाई जो उन्हें काफी पसंद आया.
From the land of Mahatma Gandhi, a Gujarati name has been given to my friend, @DrTedros. pic.twitter.com/jxWqZ9Ng6O
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2022
यह बात बीते मंगलवार की है जब गुजरात के जामनगर में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां डब्ल्यूएचओ वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (GCTM) की स्थापना से विश्व में पारंपरिक चिकित्सा के युग की शुरुआत होगी.
Must Read : टीना आज बनेंगी प्रदीप की दुल्हन