खूबसूरती ने जीता था दिल अब तंगहाल…

Actress Drugs Connection

Actress Drugs Connection : बॉलीवुड में ऐसे तो कई एक्ट्रेस आती जाती रहती हैं. इनमें से कई अपनी खूबसूरती और अदाओं के कारण लोगों के शहर में बस जाती है. ऐसे ही एक अदाकारा 90 के दशक की ममता बनर्जी भी है जिनकी खूबसूरती का एक समय में खासा चर्चा हुआ करता था. उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की लेकिन जितनी भी फिल्मों में नजर आईं उनमें वो छा गईं. हालांकि अपना एक्टिंग से ज्यादा वे विवादों के कारण चर्चा में रहती थी. कभी उनके कैरियर में बोल्ड फोटोशूट को लेकर विवाद हुआ तो कभी ड्रग्स की तस्करी को लेकर. बॉलीवुड से ड्रग्स का कनेक्शन ऐसा है कि जिसका नाम भी इसमें आया उसने या तो सबकुछ खो दिया या फिर एक मुकाम हासिल कर लिया. यहां स्पष्ट कर दें कि ममता सब कुछ खोने वाली एक्ट्रेसेज में से थी.


Actress Drugs Connection : 1992 में तिरंगा फिल्म से अपना डीपी करने वाली ममता ने कई बड़ी हिट फिल्मों में भी काम किया. इनमें करन अर्जुन सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी भी फिल्में शामिल हैं. करीब 7 साल तक दर्जनभर हिट फिल्में देने के बाद 1999 में उनका करियर ढलान पर आ गया. सबसे पहले ममता कुलकर्णी के एक न्यूड पोज फोटो के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया. यहां तक कि लोग उनका विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद से धीरे-धीरे ममता बैनर्जी बॉलीवुड निगम दिखाई देने लगी और फिर गायब ही हो गई.\


Actress Drugs Connection : ममता बनर्जी ने खुद एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थी. उन्होंने कहा कि यह उनकी मां की इच्छा थी कि वह फिल्में करें जिस कारण वे इस इंडस्ट्री में आई. ममता बनर्जी ने 1999 के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया. आज 20 साल हो चुके हैं और ममता बनर्जी अध्यात्मिक की जिंदगी जी रही हैं. ममता कुलकर्णी का ड्रग्स, सेक्स, ड्रामा या फिल्मों से अब कोई लेना देना नहीं है. मीडिया में एक खबर चली थी कि विक्की गोस्वामी से शादी कर ली है और दोनों केन्या बस गए हैं. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह सब कुछ बकवास है.

Must Read : गंदा है पर धंधा है…कांख के बाल के लिए मिलती है मुंह मांगी कीमत…

 

Actress Drugs Connection : एक बार ममता कुलकर्णी ने आध्यात्मिक का जीवन जीने के दौरान एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका अब सेक्स से कोई लेना देना नहीं. ममता नहीं है तो कह दिया था कि यदि कोई मर्द उनके सामने न्यूड भी खड़ा हो जाए तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा तो यदि आप 12 साल तक एकांत में रहकर तपस्या करते हैं तो आपको यह अच्छा नहीं लगेगा कि कोई मर्द आप को छुए. यह स्पष्ट करने की ममता कुलकर्णी ने एक तपस्विनी के रूप में जीवन जरूर व्यतीत करना शुरू कर दिया है लेकिन वह आज भी अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

Must Read : रात के अंधेरे में बैकलेस लुक में नजर आई मलाइका, एक गांठ नहीं होती तो..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer