‘गोत्र’ से नहीं, गुनाहों से ‘कार्रवाई’ करती है मोदी सरकार…

नयी दिल्ली | Jahangirpuri Violence : देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा का मामला ठंडा होने के नाम नहीं ले रहा है. जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस बल पर हुई पत्थरबाजी पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस कार्रवाई को लगातार एक तरफा बता रहे हैं. अब इस मामले में आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जाति, समुदाय के आधार पर नहीं बल्कि ‘‘अपराध और करतूतों’’ के आधार पर कार्रवाई करती है.

Jahangirpuri Violence : नकवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम आरोपियों पर कार्रवाई करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म या जाति से नाता क्यों ना रखता हो. उन्होंने कहा कि हम गुनहगार की पहचान ‘‘गोत्र’’ से नहीं बल्कि उसके गुनाह से करते हैं. वह चाहे कोई भी हो, सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए. बता दें कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

Jahangirpuri Violence : BJP के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यहा कास्ट, कम्युनिटी, कनेक्शन पर नहीं, बल्कि ‘‘क्राइम और करतूत’’ पर कार्यवाही होती है. नकवी ने कहा कि कुछ लोग लगातार ‘‘नफरत की नो-बॉल’’, ‘‘हेट की हैट्रिक’’ में लगे हुए हैं लेकिन देश – समाज ऐसे ‘‘पिटे प्लेयर्स के पाखंडी प्रयासों’’ को नाकाम करता रहा है और इस बार भी करेगा. उन्होंने कहा कि क्राइम और करतूत पर कम्युनल कवच चढ़ाने वाले गुनहगारों के साथ गठजोड़ बनाकर कुछ लोग समाज में भ्रम और भय का माहौल बनाना चाहते हैं.

Jahangirpuri Violence :
Image Source : India Express

Must Read : ‘कन्फ्यूजिया’ गई है दिल्ली सरकार, एक बार फिर से…

Jahangirpuri Violence : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सौहार्द की सियासी लिंचिंग का सिंडिकेट देश की एकता के ताने-बाने को कभी नुकसान नहीं पहुंचा पायेगा. उन्होंने सभी से मिलजुल कर देश में शांति-सौहार्द को मजबूत करने का आह्वान किया. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है. साथ ही पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक व्यक्ति पर मामले के आरोपी को पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोप है.

Must Read :मोदी ने डब्ल्यूएचओ के तुलसी भाई से पूछा केम छो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer