नई दिल्ली | Delhi Corona Latest : देश में रह-रह कर कोरोना का बढ़ते मामले परेशानी खड़े कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आई थी. महज 15 दिनों पहले खबर आई थी कि सरकार ने घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. उस समय दिल्ली में संक्रमण का दर 1% से भी कम हो गया था. अब एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों को पांच सौ रुपये का जुर्माना भरना होगा.
Corona restrictions returned in Delhi, will have to pay a fine of Rs 500 for not applying the mask; Know what’s the decision on the school #delhinewshttps://t.co/exhg6dN0Cq
— city andolan (@city_andolan) April 20, 2022
Delhi Corona Latest : आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में मास्क पहनने को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया. मास्क नहीं लगाने वालों को पांच सौ रुपये जुर्माना देना होगा. DDMA ने बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे, लेकिन एक नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (AOP) के तहत काम करेंगे. इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई. इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं.
Restrictions again in Delhi, fine of Rs 500 for not applying mask, decision amid rising cases of corona
#coronavirus #coronavirus #DelhiCoronaCasehttps://t.co/fSsbPCrayP— News8Plus (@news8_plus) April 20, 2022
Delhi Corona Latest : अधिकारियों का कहना है कि मास्क को अनिवार्य करने को लेकर सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी. अधिकारियों को सामाजिक मिलन कार्यक्रमों पर भी निगरानी रखने के साथ ही टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत रही. यहीं कारण है कि दिल्ली की सरकार किसी भी कीमत में कोई ढ़िलाई नहीं देनी चाहिए.
Must Read : गंदा है पर धंधा है…कांख के बाल के लिए मिलती है मुंह मांगी कीमत…
Delhi Corona Latest : इसके पहले भी दिल्ली में तीसरी लहर के दौरान भयावह स्थिति देखने को मिली थी. लोगों में कोरोना के नए मामलों को देखते हुए डर समाया हुआ है. इधर, सरकार लगातार इस प्रयास में है कि किसी तरह नए मामलों को रोका जा सके. हालांकि अब तक स्थिति कंट्रोल में है इसलिए कहा जा सकता है कोई घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन ये भी सच है कि मामलों को बढ़ने में समय नहीं लगता है इसलिए हमें पहले से सचेत रहने की जरूरत है.
Must Read :रात के अंधेरे में बैकलेस लुक में नजर आई मलाइका, एक गांठ नहीं होती तो..