शरीर के ‘बाल’ दिखाकर लाखों की होती है कमाई…

Strange Case Viral :

Strange Case Viral : इस दुनिया में लोग पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए भी जाने के लिए तैयार होते हैं. कहा तो य़े भी जाता है कि अगर अपने परवार का पेट पालने के लिए कुछ ऐसा करते हैं जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं होता ये गलत नहीं है. ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म रईस का मशहूर डायलॉग याद आता है जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया में कोई भी धंधा छोटा नहीं होता. यह बात फिल्म तक तो ठीक थी लेकिन वास्तव में अगर सोचा जाए तो लोग अलग तरह का व्यवसाय करने से बचते हैं. दुनिया में ऐसे कई लोग होंगे तो छोटा काम करना नहीं चाहते या फिर कुछ हटकर नहीं करना चाहते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Scarlet Blosom (@lipsandpits)

Strange Case Viral : ऐसे में हम आज आपको कनाडा की एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद ही आपको यकीन हो.कनाडा में रहने वाली इस महिला का नाम कैंडिस सिंथिया है. यह महिला काफी अजीबोगरीब तरीके से पैसे कमाती है. यह सुनकर आपको जरूर अजीब लगेगा लेकिन यह महिला अपने शरीर के बालों को दिखाकर लाखों रुपए कमाती है. जी हां आपने ये ठीक सुना शरीर के बालों को बिजनस वो भी लाखों में…

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Scarlet Blosom (@lipsandpits)


Strange Case Viral : कैनडेस 32 वर्ष की हैं और अपने बालों की फोटो सब्सक्रिप्शन साइट ओनलीफैंस पर बेचती हैं.आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि लोग उनके कांख और पैर के बाल देखने के लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार होते हैं. उन्होंने यह काम 2018 में शुरू किया था जब उन्हें यह पता चला था कि वह ज्यादा दौड़ भाग नहीं कर पाएंगी क्योंकि उन्हें नारकोलेप्सी है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में बिल्कुल भी एनर्जी नहीं रहती और आदमी हमेशा थका हुआ और नींद में महसूस करता है.

Must Read : रात के अंधेरे में बैकलेस लुक में नजर आई मलाइका, एक गांठ नहीं होती तो..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Scarlet Blosom (@lipsandpits)


Strange Case Viral : इसी के बाद उन्होंने यह काम शुरू किया और अपने बालों को शेव करना बंद कर दिया. अब लोग इसके लिए दीवाने हैं. लोग अलग-अलग शरीर के अंगों के बाल देखने के लिए इतने पागल हो जाते हैं को उन्हें कोई भी कीमत देने के लिए तैयार होते हैं. यहीं बता दें कि कैनडेस एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से काफी समय तक जुड़ी रही थीं. लेकिन बाद में अपनी बीमारी के काऱण उन्हें ये काम छोड़ना पड़ा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Scarlet Blosom (@lipsandpits)

Must Read : RCB की टीम में KGF का पावर, अधीरा-रवीना खुद ग्राउंड पर पहुंचे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer