युजवेंद्र चहल ने ऐसा गर्दा उड़ाया की माहौल शंट कर दिया

Yuzvendra Chahal

स्पोर्ट्स डेस्क: कल मुंबई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में स्पीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जबरदस्त जलवा देखने को मिला. कल चहल ने ग्राउंड पर एक गजब का कारनामा करने के बाद जैसे ही अपना फेमस मीम रीक्रिएट किया तो स्टेडियम में जबरदस्त माहौल बन गया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात रनों से पराजित कर दिया. कोलकाता के बल्लेबाजों द्वारा मैदान पर धूमधड़ाका होने के बाद लग रहा था की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) यह मैच हार जाएगी लेकिन जैसे ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को गेंदबाजी दी गई उन्होंने कोलकाता की बेटिंग लाइनअप की कमर तोड़ कर रख दी.

 

सोलह ओवर तक राजस्थान रॉयल्स (RR) की हालत नाजुक थी लेकिन जैसे ही 17 वे ओवर में चहल ने गेंद डालना शुरू किया उसके बाद कोलकाता ताश के पत्तो की तरह बिखरती गई और मैच से हाथ धोना पड़ा. 17 वे ओवर में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने श्रेयस अय्यर,शिवम मावी और पेट कमिन्स को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक बना दी. हैट्रिक पूरी होते ही चहल ने खुशी को सेलिब्रेट करते हुए अपना पुराना मीम्स दोहरा दिया जो देखने लायक था.

 

मैदान में धुंआ धुंआ रहा

कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया वह मुक़ाबला जितना रोमांचक रहा उतना ही धूमधड़ाके वाला भी. राजस्थान रॉयल्स के (RR) ओपनर जॉस बटलर (Jose Butler) ने कल ओपनिंग करते हुए शुरुआत से ही कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करना शुरू कर दिया और 61 गेंदों पर 103 रनो की यादगार पारी खेली. बटलर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपना दूसरा शतक पूरा किया इससे पहले उन्होंने अपना पहला शतक मुम्बई इंडियंस (MI) के खिलाफ बनाया था. बटलर के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा लेकिन अपनी बारी आने पर कोलकाता के बल्लेबाजों ने भी अपने बल्ले से गेंद के धागे खोलना शुरू कर दिया और कोलकाता को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन 17 वे ओवर में चहल ने कोलकाता पर हैट्रिक लेकर ऐसा ब्रेक लगाया कि अंतिम ओवर में कोलकाता 210 रनों पर ढेर हो गई.

Must Read:मुंबई हो या कोलकाता कोई फर्क नहीं अलबत्ता, फिर बरसा बटलर का बल्ला… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer