बेटी की डोली पहुंचने के पहले पहुंच गया बाप, कर आया समधन का रेप…

Rape

उदयपुर | Rajasthan Rape News : राजस्थान में महिलाओं के साथ बढ़ता अपराध एक बड़ी परेशानी का विषय है. जहां महिलाओं और लड़कियों को छोड़िए छोटे-छोटे बच्चे भी हैवानों की हवस का शिकार हो रहे हैं. उदयपुर से आया ताजा मामला हैरान करने वाला है. बताया गया है कि दो परिवारों के बीच शादी तय होने के बाद हंसी खुशी का माहौल था. दोनों परिवार के लोग एक दूसरे से फोन पर बात भी करते थे और आना-जाना भी शुरू हो गया था. इसी बीच लड़की के पिता को पता नहीं क्या सूझी और जिस घर में अपनी बेटी की डोली भेजने की तैयारी कर रहा था वहां पहुंचकर लड़के की मां के साथ ही दुष्कर्म कर डाला. अब यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है और लोगों को हैरान भी कर रहा है.

Rajasthan Rape News : इस पूरे मामले की जांच करने वाले अधिकारी नारायणलाल महिडा ने बताया कि आरोपी पूनमचंद मेघवाल फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी जिसके बाद गत रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार के बीच शादी तय हुई थी और आना जाना भी था. लेकिन एक दिन शराब के नशे में जाकर आरोपी ने अपनी समधन के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही आरोपी पूनम चंद्र मेघवाल ने पीड़िता महिला को धमकी भी दी थी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो अच्छा नहीं होगा. कुछ दिनों तक तो पीड़िता ने अपने अंदर ही यह बात रखी, लेकिन बाद में उसने परिवार वालों को सब कुछ बता दिया.

Rajasthan Rape News : 5 अप्रैल को पीड़िता के पूरे परिवार में थाने में उपस्थित होकर अपने समधी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. इस बात की सूचना जैसे ही आरोपी को लगी तो वह अपने घर से फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पीड़िता महिला का कहना है कि जब वह घर आया तो शराब के नशे में था और उस समय घर पर कोई नहीं था. इसी बीच उसने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी और दुष्कर्म के बाद धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा. परिवार वालों को यह बात पता चलने के बाद FIR दर्ज कराई गई.

Must Read: प्रधानमंत्री 15 अगस्त लाल किले से बोलते है लेकिन इस बार 21 अप्रैल को क्यो बोल रहे है

Rajasthan Rape News : पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. लड़की वालों का कहना है कि दहेज के कारण पिता को फंसाया जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि वह नशे में था इसीलिए मजाक कर रहा था.उसका कहना है कि हंसी मजाक को दुष्कर्म बताया जा रहा है. उसने ऐसा कुछ नहीं किया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है हालांकि अब तक दहेज से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई है.वहीं पीड़िता का कहना है कि हमने अपने पैसे लगाकर शादी तय करने की बात कही तो दहेज का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है.

Must Read: सीता का अपहरण आम बात थी, क्या बोल गया भाजपा का ये नेता ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer