जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) विवादित बयान देकर एक बार फिर चर्चा में है. कटारिया (Gulab Chand Kataria) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे सीता के अपहरण को सही ठहरा कर रावण को एक सैद्धांतिक आदमी बता रहे है.
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर (Randhir Singh Bhindar) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) रावण द्वारा सीता के अपहरण को सही ठहराते हुए नजर आ रहे है.
क्या क्या बोल गए कटारिया
इस वीडियो में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा है की सीता का अपहरण कर रावण ने कोई गलत काम नही किया क्योकि रावण ने सीता को छुआ तक नही. रणधीर सिंह भिंडर ने कटारिया पर आरोप लगाया है कि इस कार्यक्रम में कटारिया ने कहा है कि सीता का अपहरण एक आम बात थी जबकि रावण बहुत सैद्धांतिक आदमी था. इसलिए रावण ने कोई बहुत बड़ा जुर्म नही किया. किसी की पत्नी का अपहरण कर लो और उसे छुओ मत तो वह कोई बड़ा जुर्म नही है.
गुलाब चंद कटारिया का विवादित बयान#GulabChandKataria #RandheerSinghBhindar pic.twitter.com/BbKLnTbeuC
— Namita Sharma (@NamitaSekhriSV) April 19, 2022
कटारिया ने क्या कहा
रणधीर सिंह भिंडर के इन आरोपो के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने अपनी सफाई देते हुए कहा है की मुझपर इस तरह के आरोप लगाने से पहले आरोप लगाने वालों को एक बार पूरा भाषण सुन लेना. पूरा भाषण समझे बिना दो लाइन निकालकर आरोप लगाना गलत है.
पहले भी फंस चुके है कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) हालांकि प्रदेश भाजपा (BJP) के बड़े नेता है और भाजपा (BJP) की सरकार के वक्त बड़ी भूमिका में रह चुके है लेकिन अपने भाषण में उल्टा सीधा बोल जाने के कारण वे कभी कभार अक्सर विवादों में आ जाते है. कुछ महीने पहले ही गुलाब चंद कटारिया महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) पर भी इस तरह का विवादित भाषण देकर बुरे फंसे थे. उस वक्त पूरे राजस्थान में गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) का विरोध हुआ था जो कि वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बड़ा चुनावी मुद्दा बना था और भाजपा (BJP) को वह सीट गंवानी पड़ी थी.
Must Read: KGF 2 भौकाल इसे कहते है
पार्टी ने भी छोड़ दिया था साथ
महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) पर विवादित बयान देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कटारिया से किनारा कर लिया और कटारिया को अकेला छोड़ दिया था जिसके बाद कटारिया को अपने उस बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी और कटारिया उस मुद्दे पर बार बार अपनी सफाई देते रहे थे.