तम्बाकू कम्पनी को पुष्पा ने कहा, मैं झुकेगा नही

Allu Arjun

Allu Arjun Reject Tabacco Ad : साउथ सुपर स्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की चर्चित फिल्म पुष्पा : द राइज (Pushpa : The Rise) ने जमकर धमाल मचाया था. इस फ़िल्म की कामयाबी के बाद साउथ सुपर स्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) पूरे देशभर में फेमस हो गए थे और उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. इस फ़िल्म में अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) का डायलॉग “मैं झुकेगा नही” हर किसी की जुबान पर चढ़ गया फैन्स ही नही बल्कि स्टार क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को यह फ़िल्म इतनी पसन्द आई कि उन्होंने यह डायलॉग बोलते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया था.

एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया पुष्पा ने

अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने वाले अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ने अब एक दूसरे कारण से भी फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल अब अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ने एक तम्बाकू कंपनी को कह दिया है कि “मैं झुकेगा नही” जानकारी के मुताबिक साउथ सुपर स्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) को एक बड़ी तंबाकू निर्माता कंपनी ने ऐड के लिए बड़ा ऑफर किया था जिसे अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ने ठुकरा दिया है.

इस ऑफर को ठुकराने के पीछे अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की मंशा है कि उनके तम्बाकू के ऐड करने के कारण लोगो पर उसका बुरा असर नही पड़ना चाहिए. अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) तम्बाकू को बुरी लत मानते है और चाहते है कि उनके फैन्स इस लत से दूर रहे. तंबाकू निर्माता कंपनी के इस ऑफर को ठुकराने के बाद अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ने फैन्स का दिल जीत लिया है और उनके इस फैसले पर फैन्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

 

तम्बाकू के ऐड पर बॉलीवुड स्टार हो चुके है ट्रोल

इससे पहले भी तंबाकू और पान मसाला का ऐड करने के कारण कई स्टार्स ट्रोल का शिकार हो चुके है. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)को भी पान मसाला का ऐड करने के कारण ट्रोलर्स ने नही छोडा था जिसके बाद बच्चन को पान मसाला कंपनी से अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म करना पड़ा था. इसके अवाला पान मसाला का ऐड करने वाले सेकिब्रिटी अजय देगवन और अक्षय कुमार भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके है.

Must Read: युजवेंद्र चहल ने ऐसा गर्दा उड़ाया की माहौल शंट कर दिया

जोमैटो के ऐड से सबक ले चुके है अल्लु अर्जुन

साउथ सुपर स्टार भी इससे पहले जोमैटो के एक ऐड पर ट्रोलर्स का निशाना बन चुके है जिसमे फैन्स उन पर साउथ इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगा चुके है. इसलिए जोमैटो के ऐड से सबक लेकर अब अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ऐसा कोई भी ऐड नही करना चाहते जिससे कि वे फिर से ट्रोल हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer